- Advertisement -
बिलासपुर@M4S: युवाओ में इंस्टाग्राम में रोल मारने और सुर्खियां बटोरने का जुनून ने जान ले रहा है, अपराध की तरफ धकेल रहा है,ऐसे ही इंस्टाग्राम में पुष्पा की नकल मरते युवकों ने वीडियो वायरल किया था सरकण्डा पुलिस ने पकड़ा था और अब इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते बनाते युवक छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई,आशुतोष पिता रवि शंकर साव २० साल निवासी ग्राम सरखो जिला जांजगीर चांपा,साइंस कॉलेज परीसर में बिल्डिंग के छत पर विडियो इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो बनाने के दौरान मृतक का पैर फिसल गया जिस कारण वह नीचे गिर गया,,सर में आई चोट के कारण युवक की मृत्यु हो गई है,पुलिस मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।