रेलवे की तत्परता से नवजात की जान बची: दंपति ने किया आभार व्यक्त

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:बिहार के एक दंपति अपने नवजात शिशु, जिसे जन्म के तुरंत बाद से ही हृदय संबंधी गंभीर समस्या थी, को इलाज के लिए रायपुर एम्स लाए थे। आवश्यक चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के कारण वे अपने शिशु को पटना एम्स लेकर जा रहे थे। इस दौरान वे साउथ बिहार एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे।

रास्ते में नवजात शिशु को दी जा रही ऑक्सीजन सपोर्ट के सिलेंडर का स्तर तेजी से गिरने लगा और स्थिति गंभीर होने लगी। तभी बिलासपुर स्टेशन पर तैनात सिविल डिफेंस स्टाफ ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तत्परता से कार्य किया और तुरंत नवजात के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की। साथ ही शिशु के लिए चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करवाई गई, जिससे उसकी स्थिति स्थिर बनी रही और वह सुरक्षित रूप से पटना एम्स के लिए रवाना हुए।

दंपति ने इस मदद के लिए भारतीय रेलवे और विशेष रूप से बिलासपुर स्टेशन के सिविल डिफेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया है। रेलवे प्रशासन ने भी इस सराहनीय कार्य की सराहना की है और कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!