कोरबा@M4S:कोरबा सतनामी कल्याण समिति में आज तक जितने भी अध्यक्ष हुए हैं महिलाओं को आगे बढाने के लिए काई ठोस पहल नहीं हुआ है। कोरबा सतनामी कल्याण समिति में मेरा पहला कार्यकाल होगा जिला कोरबा एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में समाज की महिलाओं का सशक्तिकरण एवं यूवा नारियों को एक मजबूत स्थान प्राप्त होगा।
महिला समिति के निर्माण के बाद कोरबा सतनामी कल्याण समिति में महिलाओं का उनके अधिकार की जानकारी दी जाएगी और लाभ प्रदान करने में सहयोग करूंगी।
समाज में बहुत सारे कडिहार हैं उनके माध्यम से संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी की अमृत संदेश जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगी।
जब महिलाएं सतसंग में पहुंचेंगी तो एक महिला ही संस्कारी नहीं हागी बल्की पुरा परिवार संस्कारी बनाएगी। इसका यह मतलब नही है कि माताएं संस्कारी नही हैं सभी संस्कारी है उनहें और शाश्वत बनाया जाएगा।
वर्ष में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किये जाएंगे। अभी 15 मार्च को ममतामयी मिनीमाता जयंती है उसपर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा।
शिक्षा पर विशेष कार्य करने की जरुरत है सतनाम भवन पर शिक्षा के मार्गदर्शन के लिए समाज से योग्य शिक्षक द्वारा निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने का प्रयास करूंगी।
सतनाम भवन परिसर में समिति के आय के लिए नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा।
8- नए भवन का उपयोग कम से कम शुल्क में रहने की व्यवस्था किया जाएगा, जिससे बाहर से आए स्वजनों को लाभ मिल सके।
9- समिति में सभी स्थानीय समिति से चर्चा कर जोडने का प्रयास किया जाएगा और समिति में मनोनित सदस्यों की संख्या बढाया जाएगा।
10- मैं पूर्व सभी अध्यक्षों एवं वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन और आशिर्वाद लेकर सतनाम भवन के विकास कार्य करुगी।
11- मैं मिडिया के माध्यम से समाज से एवं समिति के सभी सदस्यों से विशेष अपील करूंगी की आप सभी अपना स्नेह आशिर्वाद जरुर प्रदान करें ताकि मैं अपने कर्तव्य में खरा उतर सकूं।