कोरबा@M4S: कोरबा से मन को मोह लेने वाला एक वीडियो सामने आया हैं जिसको देख कर आप भी कहेंगे की पशु पक्षी भी प्रेम की भाषा समझते हैं। कृष्णा नगर में रह रहे दीपक दास महंत के घर एक बाज आकर बैठ गया जो उड़ नहीं पा रहा था, जिसको बचाने के उद्देश्य से घर वालों ने वन्य प्राणी के संरक्षण में काम कर रही संस्था वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को सूचना दिया।
ये भी पढ़ें:World Environment Day 2023: घर में लगाएं ये 5 इंडोर प्लांट्स, प्रदूषण से बचाने में करेंगे मदद
थोड़ी देर पश्चात मौक पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी टीम के सदस्य देवाशीष राय, बबलू और कमल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। डरा सहमा बाज़ एक जगह बैठा रहा जिसको पहले जितेन्द्र सारथी ने अपने विश्वास में लिया और बाज से बात करने लगे। इस नजारे को देख लगता रहा कि बाज उनकी भाषा समझ रहा हो। गर्मी ज्यादा होने की वज़ह से पहले बाज को पानी पिलाया गया फिर आखीरकार कार्टून में उसको रखा गया फिर उसके लिए मांस का टुकड़ा लिया गया और आज़ाद करने से पहले बाज़ को मांस का टुकड़ा खिलाया गया। इस पूरी रेस्क्यू में पानी पिलाने से लेकर खाना खिलाने तक बाज़ पक्षी जितेन्द्र सारथी की बातों को ऐसे मान रहा था मानो वो उसकी बात को समझ रहा हो। सच कहा हैं किसी ने जीव जन्तु भी समझते हैं प्रेम की भाषा, बाज़ स्वस्थ था उसको कोई चोट भी नहीं लगी थीं आखिकार उसको जंगल में छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें:VOTER ID:वोटर आईडी में ऑनलाईन सुधार की सुविधा कार्डधारी पोर्टल में क्लिक कर पा सकते हैं समाधान