भू विस्थापितों ने कुसमुंडा खदान किया बंद रोजगार,बसावट, जमीन वापसी सहित भू विस्थापितों की समस्याओं को लेकर हड़ताल

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:एसईसीएल के कुसमुंडा,गेवरा,दीपका,कोरबा क्षेत्र के प्रभावित गांव के भू विस्थापितों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण,खमहरिया की जमीन किसानो को वापस करने,आउट सोर्सिंग कार्यों में प्रभावित भू विस्थापितों को रोजगार प्रदान करने,नए पुराने नाम पर मुआवजा कटौती बंद करने,विस्थापित सभी परिवार को बसावट देने एवं बसावट गांव में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में सुबह 6 बजे से कोल परिवहन को बंद कर हड़ताल शुरू कर दिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!