बिजली कर्मियों की मांग नहीं हुई पूरी, अब होगा आंदोलन  बिजली कर्मचारी महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक बिलासपुर में संपन्न हुई। ओपीएस, संविदा तकनीकी भत्ता सहित अन्य मांगों पर आंदोलन का निर्णय लिया गया है। पावर कंपनी मुख्यालय में 23 जून को विशाल आमसभा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण की मांगो पर 16 जून को एसईसीएल कुसमुंडा कार्यालय का होगा महाघेराव
भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को कल्याण भवन तिफरा बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने कर्मचारी मांगो पर पॉवर कंपनी प्रबंधन की टालमटोल वाली नीति पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। पूर्व स्थगित आंदोलन को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत आगामी 23 जून को शाम 5 बजे डगनिया विद्युत मुख्यालय में विशाल आम सभा कर आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी।कर्मचारी मांगो में पुरानी पेंशन लागू करने, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी भत्ता, 6 वेतन अवरोध भत्ता, वाहन भत्ता में महंगाई राहत देने, कैशलेस मेडिकल सुविधा, आईटीआई/डिप्लोमा कर्मियों को योग्यतानुसार पद देने सहित अन्य मांगो पर सहमति के बावजूद आदेश न होना शामिल है। बैठक में मार्गदर्शन के लिए भामस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन, राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय विद्युत प्रदेश प्रभारी दत्ता धामणकर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर दुबे व आभार कार्यकारी अध्यक्ष बी एस राजपूत संचालन महामंत्री हरीश चौहान ने किया।

ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 12JUNE2023 राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!