कोरबा@M4S:साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सरायपाली ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में मार्च के अंतिम दिनों में कोयला कारोबारी रोहित जायसवाल से मारपीट करने के बाद उसकी हत्या का मामला गरमाया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई एक जांच कमेटी बुधवार को सरायपाली पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी हासिल की।
कमेटी में संयोजक रामपुर विधायक फूल सिंह राठीया को बनाया गया है। उनके साथ सदस्य पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कवर, मोहित राम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशांत मिश्रा और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा के अध्यक्ष मनोज चौहान इसमें सदस्य हैं। इन सभी को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई है। बुधवार दोपहर कमेटी सरायपाली पहुंची। मामला संवेदनशील बना हुआ है इसलिए कांग्रेस की जांच कमेटी को पुलिस ने सुरक्षा भी उपलब्ध कराई। सरायपाली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम को लेकर कमेटी के द्वारा रोहित जायसवाल के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा और विभिन्न मौके पर हुई घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई। एसईसीएल प्रबंधन से पूछा गया कि उसने इस मामले को किस तरीके से हैंडल किया और अंत में प्रतिकूल स्थिति क्यों निर्मित हुई। इसके पीछे किसकी जवाबदेही होना चाहिए। परिजनों से भी टीम ने मुलाकात की। घटना को लेकर पहले ही कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मामले को लेकर सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एसईसीएल प्रबंधन भी हत्या के इस कृत्य के लिए जिम्मेदार है। समिति के संयोजक फूलसिंह राठिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोयला कंपनी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरियर तक नहीं लगाया था। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिस ने घटना से पहले मुस्तैदी दिखाई होती, तो हत्या को रोका जा सकता था।पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भाजपा सरकार और एसईसीएल प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सुशासन के दावे पूरी तरह से असफल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में हर तरफ अराजकता का माहौल है, जिसमें हत्या, लूट और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौहान ने इस हत्या के पीछे कोयला कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई और कारोबारी प्रतिस्पर्धा को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह से रोकी जा सकती थी, यदि सरकार और पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की होती।कांग्रेस की जांच समिति में शामिल विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान और पाली के कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा जिला पंचायत सदस्य कौशल सिंह नेटी ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल युवा कांग्रेस अमित भदौरिया ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की और उनकी भावनाओं को समझा। समिति ने कोयला कंपनी के सुरक्षा इंतजामों की खामियों को भी उजागर किया।
कांग्रेस की जांच टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर हासिल की जानकारी

- Advertisement -