- Advertisement -
कोरबा@M4S:कलेक्टर अजीत वसंत ने निर्वाचन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाकर लौटी महिला मतदान दलों से भेंटकर उनके कार्यो की सराहना की। उन्होंने महिलाओं के कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक चुनाव कार्य पूर्ण कराने हेतु बधाई दी।
महिलाओं ने भी कलेक्टर श्री वसंत से निर्वाचन कार्य की सुखद अनुभव साझा करते हुए उन्हें निर्वाचन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, अपर कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी मनोज बंजारे, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।