SECL कर्मी की पुत्री का पंखे में लटकता मिला शव गेवरा के NCH कॉलोनी की घटना

- Advertisement -

कोरबा@M4S:एसईसीएल गेवरा के NCH कॉलोनी में रहने वाले SECL कर्मी सीताराम साहू की 27 वर्षी पुत्री रोशनी का शव उनके बेडरूम के पंख लटका मिला। घटना के समय घर मे रोशनी अकेली थी उनके माता-पिता सामाजिक कार्यक्रम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे

लड़की के पिता सीताराम साहू एसईसीएल गेवरा में इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के मेंबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को जब सीताराम साहू घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पड़ोसियों की मदद से घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश किया, जहां बेडरूम में रोशनी का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला।
घटना की सूचना मिलते ही श्रमिक नेता के घर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना दीपका पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को उतारकर NCH गेवरा अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया। इस घटना से कॉलोनी में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि रोशनी की शादी करीब तीन-चार साल पहले हुई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक 11 मार्च मंगलवार को घटना के दिन दोपहर करीब 3 बजे पिता-पुत्री के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई थी

मर्चुरी में शव रखने घंटो इन्तेजार करना पड़ा
NCH गेवरा में शव को रखने को लेकर NCH अस्पताल प्रबंधक और नेता के बीच मे काफी तू तू मैं मैं होने के बाद शव को मर्चुरी में रखने दिया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!