बरपाली सरपंच पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया गलत
रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े
बरपाली@M4S: पिछले कई दिनों से बरपाली सरपंच पऱ वार्ड क्रमांक 11 के पंच अज्जू दास द्वारा स्कूल चौक पऱ व्यक्तिगत मकान बनाने का आरोप लगा कर छबि धूमिल करने कि कोशिश कि जा रही थी, जिसकी शिकायत भी पूर्व में जिला कलेक्टर के कार्यालय में उसके द्वारा किया गया था लेकिन जाँच पर आयी टीम ने मौके पर निरीक्षण पर पाया कि यंहा प्रथम दृष्टया कोई व्यक्तिगत मकान नही बन रहा है बल्कि व्यवसायिक परिसर का निर्माण हो रहा है जिसका उद्देश्य ग्राम के फोरलेन प्रभावित व्यवसायियों को रोजगार के लिये स्थान उपलब्ध कराना है, जिससे प्रभावित व्यवसायियों पर रोजी रोटी का संकट ना आये , जाँच समिति में जनपद मुख्य कार्यपालन् अधिकारी एम एस नागेश, करतला एस डी ओ एवं बरपाली तहसीलदार आराधना प्रधान शामिल रही जिनके द्वारा मौके पर जा कर जांच किया गया जांच के दौरान अधिकारियों ने दोनों पक्षो के बयान दर्ज किए तथा आवश्यक दस्तावेज जमा कराए और पंचनामा तैयार किया गया। जांच अधिकारी एम एस नागेश ने बताया कि जो शिकायत किया गया है उसमें सरपंच द्वारा निजी मकान बनाने की बात कही गयी है जो प्रथम दृष्टया में गलत लग रहा है और बन रहे व्यावसायिक परिसर से संबंधित दस्तावेज बरपाली सरपंच द्वारा जमा कर दिया गया है हमारे द्वारा जांच प्रतिवेदन को यथाशीघ्र अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंप दिया जाएगा।