कोरबा@M4S NEWS/छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस के तैनात होने के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के प्रयास में जुट गई है। इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी लिहाजा महिलाएं जब कांग्रेस कार्यालय को घेरने पहुंची तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और कार्यालय के नजदीक नहीं आने दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा की महिला कार्याकर्ताओं ने कहा,कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ वादाखिलाफी की है। चुनाव से पूर्व उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी,कि यहां शराबबंदी लागू किया जाएगा लेकिन सरकार बने चार साल बीत गए बावजूद इसके शराबबंदी की दिशा में सरकार ने कोई सार्थक पहल नहीं की है।