प्रेमिका से बदला लेने जलाया था घर  आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जटगा चौकी क्षेत्र में आरोपी ने प्रेमिका से बदला लेने उसके घर में आग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने धारा 331 (4), 326, (छ) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जटगा पुलिस सहायता क्षेत्र अंतर्गत निवासरत आवेदिका ने 6 जनवरी को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 जनवरी को वह रोजी मजदूरी करने के लिए कटघोरा कई थी। शाम 6 बजे वापस लौटी तो उसने देखा कि घर के अंदर से धुआ निकल रहा है आर आग लगी हुई है। पास देखा तो आरोपी दहराज सिंह मरपश्चि 24 वर्ष पिता गोरेलाल खोडरी उसके घर से निकलकर भाग रहा था। इस डर से रात में पीडि़ता अपने घर के बजाए पड़ोसी के यहां सो गई। सुबह मकान में जाकर देखा तो कपड़े और राशन जल चुके थे। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी पीडि़ता के चरित्र पर शंका करता था। इसी वजह से पीडि़ता ने उससे शादी करने से इंकर कर दिया था। इस बात की रंजिश रखकर आरोपी ने घर जला देने की नियत से उसके कपड़े व राशन में आग लगा दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!