स्वीकृत सडक़ों की जारी की जाए निविदा, पूर्व मंत्री जयसिंह ने अरूण साव को लिखा पत्र

- Advertisement -

 कोरबा@M4S:शासन द्वारा स्वीकृत विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के लिए शीघ्र निविदा जारी करने पूर्व राजस्व मंत्री ने प्रदेश के उप मुख्य मंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरूण साव को पत्र लिखा है। जिसमें कोरबा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे भारी वाहनों के दबाव से आम जनता को राहत पहुंचाने विभिन्न सडक़ों के शीघ्र निर्माण की मांग की गई है।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि दर्री बरॉज से बरमपुर तक लगभग 8.5 किलोमीटर लम्बाई की कैनाल रोड को 2 लेन सीसी रोड निर्माण किए जाने के लिए उनके द्वारा एसईसीएल प्रबंधन से 83 करोड़ राशि की स्वीकृति करवाई जा चुकी थी। प्रथम किस्त के तौर पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कलेक्टर के माध्यम से शासन के पास राशि जमा भी करवा दिया गया है। प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण उक्त सडक़ निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी नहीं करवाया जा सका था। इसी प्रकार कोरबा से चांपा को जोडऩे वाली सडक़ के लिए सीतामणी- कोरबा से उरगा स्थित होटल रिलैक्स इन के पास निर्माणधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के मिलन बिन्दु तक 4 लेन सडक़ निर्माण कार्य पर अनुमानित लागत लगभग रू-130 करोड़ और सीएसईबी चौक से दर्री बरॉज तक तैयार हो चुके 4 लेन सीसी रोड के मार्ग में पडऩे वाले पुल-पुलिया के निर्माण कार्य हेतु अनुमानित लागत 36 करोड़ के लिए भी शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस 4 लेन सडक़ व पुल-पुलिया निर्माण कार्य की अनुमानित कुल लागत 166 करोड़ राशि की स्वकृति शासन द्वारा पहले ही प्रदान की जा चुकी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!