तहसील कार्यालय दर्री का सर्वसुविधायुक्त भवन जनता को समर्पित  राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा- पूरे देश में छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य जहां किसी एक सरकार के कार्यकाल में 100 तहसीलें बनी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गत 22 नवंबर 2020 को तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया था और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री की उपस्थिति में दर्री बाजार के सामने विशाल जगह पर नए भवन के लिए भूमि पूजन किया था और अल्प समय में ही विशाल भवन का आज लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने की।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने इन साढ़े चार सालों में वह कर दिखाया, जो 15 सालों में भाजपा सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने इन साढ़े चार सालों में 100 तहसीलें बनाकर पूरे देश में रिकार्ड कायम किया। आज तक किसी भी सरकार ने किसी भी प्रदेश में एक कार्यकाल में 100 तहसीलों का गठन नहीं किया। हमारा प्रदेश इस मामले में पूरे देश में एक मात्र ऐसा राज्य बन गया जो एक ही कार्यकाल में 100 तहसीलों का गठन किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि 85 तहसीलें अस्तित्व में आ चुकी हैं और हम शीघ्र ही शतक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दर्री क्षेत्र में काफी काम हुए हैं। तहसील कार्यालय खुलने के बाद लोगों को अब 50-50 किलोमीटर की यात्रा तय नहीं करनी पड़ती और अब तहसील कार्यालय खुल जाने के बाद एक बड़ी आबादी को राजस्व मामले में आसानी हुई है। अभी और कई कार्य होंगे और दर्री क्षेत्रवासियों को जन सुलभ सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कुसमुंडा से सर्वमंगला नगर होते हुए नहर मार्ग को दर्री से जोड़ा जाएगा और शीघ्र ही इसके लिए एसईसीएल से 87 करोड़ की स्वीकृति मिलने वाली है। राशि स्वीकृत होते ही नहर मार्ग का फोरलेन सड़क निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। जब हम विपक्ष में थे तो क्षेत्र के विकास के लिए सड़क पर धरने में बैठे रहते लेकिन पिछली सरकार ने हमारी मांगों को पूरी नहीं की और अब हमारी सरकार है तो हम जनता की हर मांग को पूरी कर रहे हैं।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सांसद ज्योत्सना महंत ने तात्कालीन भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब शिशु का अच्छे से देखभाल होती है तो युवा स्वस्थ और विकसित होता है, लेकिन तात्कालीन भाजपा सरकार ने शिशु रूपी छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे छत्तीसगढ़ विकासशील बने और जनता की समृद्धि हुई हो। अब हम छत्तीसगढ़ की जनता की समृद्धि और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। जनता ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया और हमें प्रतिनिधि बनाकर सेवा का अवसर दिया।
एडीएम वीरेन्द्र पाटले ने तहसील का प्रस्तावना बताया और कहा कि पुरानी तहसील कटघोरा से विभाजित होकर 11 नवंबर 2020 को दर्री तहसील अस्तित्व में आयी और इसका उद्घाटन 12 नवंबर 2020 को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया, तब कार्यालय निगम के एक सामुदायिक भवन में अब तक संचालित था और आज श्री अग्रवाल के प्रयास से ही नया भवन लोकार्पित हो रहा है। दर्री तहसील में ग्रामों की संख्या 48 जिसमें 30 शहरी और 18 ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। यहां की कुल जनसंख्या 67 हजार 78 है, जिसमें 25 पटवारी हल्का, 09 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल हैं। दर्री तहसील में 06 ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं। दर्री तहसील के अंतर्गत  5, 778 हेक्टेयर भूमि, 8,661 खातेदार हैं। उन्होंने कहा कि अभी दर्री तहसील में सेटअप के अनुसार अधिकारी कर्मचारी पदस्थ नहीं हैं, लेकिन अटैचमेंट के जरिये हम पूरी तरह से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
दर्री को मिलेगा एसडीएम कार्यालय
जनता की मांग पर सांसद ज्योत्सना महंत ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर ईशारा करते हुए कहा कि दर्री में एसडीएम कार्यालय भी होना चाहिए, ऐसे में राजस्व मंत्री ने घोषणा करते हुए दर्री क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी और कहा कि मुख्यमंत्री से इसके लिए शीघ्र ही घोषणा कराएंगे और क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 35 अनुविभाग खुल चुके हैं और 36 वां दर्री में खुलेगा। उन्होंने कहा कि दर्री क्षेत्र अभी और विकसित होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यहां 1350 मेगावाट की विद्युत परियोजना की घोषणा की है। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेगें, व्यापार बढ़ेंगे, आबादी बढ़ेगी, ऐसे में एसडीएम कार्यालय भी अपरिहार्य हो जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि लेमरू और मदनपुर में उपतहसील की घोषणा भी की गई है।
लोकार्पण समारोह में अतिथि के रूप में कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्षद्वय श्रीमती सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, हरीश परसाई, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, संतोष राठौर, रेखा त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अरूण वर्मा, धुरपाल सिंह कंवर, सुनील पटेल, मस्तुल कंवर, कृपाराम साहू, मनीराम साहू, डॉ. एल पी साहू, बी लकड़ा, रामू पाण्डेय, कुन्ती गोप, रोपा तिर्की, रूपा मिश्रा, अंतराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, रतन यादव, नत्थुलाल यादव, भुनेश्वर राज, नारायण कुर्रे, फागुराम, विजय अग्रवाल,डी.डी. अग्रवाल, वीरसाय धुनवार, भैय्यालाल यादव, बी सी नामदेव, डॉ. नेताम, राम इकबाल, आर के पटेल, राजाराम जायसवाल, पुष्पा पात्रे, सुनीता तिग्गा, सरस्वती कंवर, कांती यादव, सुनीता केशरवानी, इंदिरा नवरंग पार्षद गण, एल्डरमेन सहित वरिष्ठ गणमान्य नागरिक मंचस्थ थे। लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री तेंदुलकर, तहसीलदार सुरीत मौर्य, नायाब तहसीलदार, श्री लहरे, अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!