Teacher’s Day Special Success Mantra : पूरी दुनिया एक स्कूल है, जहां उम्र भर सीखते जाना है, पढ़ें मोटिवेशनल कोट्स

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस महान राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

-एक गुरु जो अपने शिष्यों को सीखने के लिए प्रेरित किए बिना ही सिखाता है वह ठंडे लोहे पर चोट करने के समान है।- होरेस मेन

-अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।– अल्बर्ट आइंस्टीन

-टेक्नोलॉजी सिर्फ एक उपकरण है। बच्चों को प्रेरित करने के लिए शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है। – बिल गेट्स

-केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है। -सर्वपल्ली राधा कृष्णन

-शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। -सर्वपल्ली राधा कृष्णन

-ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है।-सर्वपल्ली राधा कृष्णन

-कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती,जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो। किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए।-सर्वपल्ली राधा कृष्णन

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!