सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य गम्भीरता से करें: सीईओ

- Advertisement -

कोरबा@M4S: नूतन कुमार कंवर, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत ने 1 अप्रैल से जिले में ग्रामीण परिवारों के होने वाले सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की प्रगति की रिपोर्टिंग एवं मॉनीटरिंग हेतु जिला स्तर पर गठित नियंत्रण सेल की समीक्षा बैठक में कहा कि सर्वेक्षण का कार्य महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्य को गम्भीरता से किया जाए।


उन्होंने कहा कि जिले के सभी 412 ग्राम पंचायतों में प्रगणक सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंच जाए और प्रगणना शुरू कर दें  और सर्वेक्षण फार्म में सभी आवश्यक जानकारी सावधानी से दर्ज करते हुए भरे। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण फार्म सरकारी दस्तावेज है, इसलिए इसे सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने क्षेत्र अंतर्गत संलग्न शिक्षकों, सुपरवाइजरों के मोबाइल नंबर से सतत् संपर्क में रहे। सीईओ ने निर्देशित किया कि सेल के सभी सदस्य सजग रहते हुए सर्वेक्षण कार्य निश्चित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर  ऋचा सिंह, सांख्यिकी अधिकारी  मोहन सिंह कंवर, उप संचालक पंचायत जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी  अमिता साहू आदि उपस्थित थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!