- Advertisement -
एबीवीटीपीएस मड़वा में मनाया गया राष्ट्रीय विद्युत संरक्षा सप्ताह
जांजगीर@M4S: देश में दुर्घटना से होने वाली मौतों में विद्युत दुर्घटना तीसरे क्रम पर है। विद्युत दुर्घटनाएं बाहर होने के साथ हमारे घरों में भी होती हैं। इसलिए विद्युत उपकरणों का उपयोग करते वक्त विशेष ध्यान रखना चाहिए। खासकर ओवरलोड विद्युत उपकरणों का उपयोग करने से बचना चाहिए।
यह बातें राष्ट्रीय विद्युत संरक्षा सप्ताह के अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने व्यक्त किए। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 26 जून से 02 जुलाई तक राष्ट्रीय विद्युत संरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जनजागरूकता के विभिन्न आयोजन भी कराए गए।
यह बातें राष्ट्रीय विद्युत संरक्षा सप्ताह के अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने व्यक्त किए। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 26 जून से 02 जुलाई तक राष्ट्रीय विद्युत संरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जनजागरूकता के विभिन्न आयोजन भी कराए गए।
राष्ट्रीय विद्युत संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में संरक्षा विभाग ने विद्युत से सुरक्षा पर बनी फिल्म का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे ने अच्छे कंडक्टर एवं विद्युत उपकरणों के इस्तेमाल पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, एसडी द्विवेदी, पीके श्रीवास्तव और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ डाॅ. आरके तिवारी ने भी विद्युत संरक्षा पर अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें:“हैं तैयार हम“ की थीम पर कोरबा विधानसभा का राजीव गांधी आडिटोरियम में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
विद्युत संयंत्र में विद्युत दुर्घटनाओं पर माॅकड्रील, संरक्षा जागरूकता व्याख्यान, कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच नारा व निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन कराया गया। विजयी प्रतिभागियों नागभूषण सिंह ठाकुर, इंदु खलखो, ओमप्रकाश मिश्रा और हेमंत खरे के हाथों पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता एन.साहा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता विजय कुमार बर्मन व रीना धुरंधर ने किया। आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता टीके नेताम द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरके नायक एनके घृतलहरे, सुशील तारेंद्र, धमेंद्र बंजारे, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्युत संयंत्र में विद्युत दुर्घटनाओं पर माॅकड्रील, संरक्षा जागरूकता व्याख्यान, कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच नारा व निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन कराया गया। विजयी प्रतिभागियों नागभूषण सिंह ठाकुर, इंदु खलखो, ओमप्रकाश मिश्रा और हेमंत खरे के हाथों पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता एन.साहा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता विजय कुमार बर्मन व रीना धुरंधर ने किया। आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता टीके नेताम द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरके नायक एनके घृतलहरे, सुशील तारेंद्र, धमेंद्र बंजारे, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।