VEDANTA GROUPS
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
बालको के सी.ई.ओ. एवं निदेशक अभिजीत पति को मिला‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’सम्मान
कोरबा@M4S: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, औद्योगिक प्रबंधन के विश्वस्तरीय कौशल एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’ सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो अपने नेतृत्व कौशल से देश और दुनिया के व्यावसायिक वातावरण को नया आयाम देने में योगदान करते हैं। श्री पति को यह सम्मान इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से आयोजित वर्चुअल समारोह में दिया गया। समारोह में एशिया के अनेक प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भगाीदारी की। एल्यूमिनियम धातु विशेषज्ञ के तौर पर श्री पति ने भारतीय एल्यूमिनियम उद्योग को अपने जीवन के 30 बहुमूल्य वर्ष दिए हैं। उनके नेतृत्व में बालको उत्तरोत्तर बुलंदियों की ओर अग्रसर है। नए विचारों और नवाचार को प्रोत्साहित करना, सस्टेनिबिलिटी, डिजिटलाइजेशन जैसे क्षेत्रों में उनकी विशेष रूचि है। सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को उनके दीर्घ अनुभव से काफी लाभ हुआ है। समारोह में श्री पति ने कहा कि देश में औद्योगिक वातावरण तेजी से बदल रहा है। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को सकारात्मक रूप से बदल पाने की क्षमता के साथ हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री पति ने कहा कि बालको देश में दुनिया के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण धातु एल्यूमिनियम के प्रमुख उत्पादकों में शामिल है। देश को विश्व के एल्यूमिनियम नक्शे में अहम स्थान दिलाने में बालको का उत्कृष्ट योगदान है। एल्यूमिनियम को भविष्य के धातु के तौर पर स्थापित करते हुए बालको ने मूल्यसंवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। श्री पति ने कहा कि इकोनॉमिक टाइम्स से मिले सम्मान से देश की सेवा, ग्राहकों और समुदायों के प्रति कटिबद्धता को नई ऊर्जा मिली है। कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री पति ने वर्ष 1989 में अपने कैरियर की शुरूआत भारतीय एल्यूमिनियम कंपनी में इंजीनियर के रूप में की। यह कनाडा की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक एलकैन की सहयोगी कंपनी है। वर्ष 2008 तक उन्होंने प्रमुख एल्यूमिनियम कंपनियों में उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड के साथ सेवाएं दीं। वर्ष 2008 में श्री पति ने दुनिया के शीर्ष प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता समूह की झारसुगुड़ा स्थित ग्रीनफील्ड एल्यूमिनियम एवं पावर कॉम्प्लेक्स में नेतृत्वकर्ता के तौर पर काम शुरू किया। एक ही स्थान पर दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई के तौर पर पहचाने जाने वाले झारसुगुड़ा इकाई में काम करते हुए श्री पति को 16 मार्च, 2015 में एल्यूमिनियम व्यवसाय का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में वेदांता लिमिटेड, झारसुगुड़ा वैश्विक एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनियों के प्रतिष्ठित ‘मिलियन टन क्लब’ में शामिल हो गया। श्री पति वेदांता समूह की वरिष्ठ एक्जेक्यूटिव्ह कमिटी के सदस्य हैं जो वेदांता समूह के वैश्विक प्राकृतिक संसाधन व्यवसाय को अग्रणी बनाए रखने के लिए दृढ़संकल्प है। श्री पति एल्यूमिनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य पदेन सदस्य भी हैं। अलौह खनिज एवं धातुओं पर आयोजित 20वें राष्ट्रीय कॉन्फरेंस में उन्हें ‘टेक्नोलॉजिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2016’ से नवाजा गया। 8वें तथा 9वें एन्यूअल इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव एंड इंडियन अफेयर्स बिजनेस लीडरशिप अवार्ड्स की ओर से लगातार दो वर्षों तक ‘इंडिया अफेयर्स प्रोफेशनल सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर’ के तौर पर सम्मानित किया गया। ओडीशा कल्चरल फाउंडेशन की ओर वर्ष 2017 में आयोजित तीसरे कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में श्री पति को ‘बेस्ट सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया। बालको के सीईओ के तौर पर वह वर्ष 2019 में ‘सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। श्री पति ऊर्जा के क्षेत्र में पी.ए.टी. योजना के तहत भारत सरकार द्वारा गठित भारतीय-जापानी सहयोग संगठन के भारत सरकार द्वारा नियुक्त नामित प्रतिनिधि हैं। फिक्की ओडीशा स्टेट कांउसिल के सह अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। बी.पी.यू.टी., ओडीशा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में उन्होंने तीन वर्षों के लिए नामित सदस्य के तौर पर कार्य किया। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) देश की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है। कंपनी की 49 फीसदी अंशधारिता भारत सरकार के और 51 फीसदी अंशधारिता वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व में है। वेदांता लिमिटेड दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी वैविध्यीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी है तथा यह कंपनी देश में एल्यूमिनियम का सबसे अधिक उत्पादक करती है। बालको द्वारा कोरबा में 0.57 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के एल्यूमिनियम स्मेल्टर का प्रचालन किया जाता है। बालको मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों की अगुवा कंपनी है जिसके उत्पादों का महत्वपूर्ण अनुप्रयोग कोर उद्योगों में किया जाता है। विश्वस्तरीय स्मेल्टर और बिजली उत्पादक संयंत्रों के साथ बालको का ध्येय ‘भविष्य की धातु’ एल्यूमिनियम को उभरते अनुप्रयोगों हेतु प्रोत्साहित करते हुए हरित एवं समृद्ध कल के लिए योगदान करना है
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
VIDEO SONG:प्रेरणादायी गीत ‘फिकर न कर’ बालको परिवार को समर्पित किया अभिजीत पति ने
कोरबा@M4S:कोरोना वायरस से लड़ रहे बालको परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने और टीम भावना तथा कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की भावना को मजबूती देने के उद्देश्य से बालको प्रबंधन ने ‘फिकर न कर’ शीर्षक से प्रेरणादायी गीत तैयार किया है। वेबीनार के माध्यम से आयोजित टाउन हॉल में इस गीत को बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने बालको परिवार को समर्पित किया। अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च यह गीत बेहतरीन वीडियो के साथ अब लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।
श्री पति ने अपने संदेश में गीत और वीडियो प्रस्तुति की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह गीत बालको परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आवाज़ है जो कोविड-19 के कठिन दौर में अपने आपको सुरक्षित रखते हुए उच्च गुणवत्ता के एल्यूमिनियम के उत्पादन और राष्ट्र निर्माण के लिए कटिबद्ध है। श्री पति ने कहा कि कोराना वायरस के मामलों में निरंतर बढ़ोत्तरी हम सब के लिए बड़ी चुनौती है।
https://youtu.be/G9VOsyaqphE
देश की प्रगति में हम एकजुट होकर योगदान दें इसके लिए यह जरूरी है कि हम सब कोरोना से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने गीत और विडियो तैयार करने वाली टीम को उनकी रचनात्मकता के लिए प्रोत्साहित किया।
‘फिकर न कर’ गीत में आवाज़ बालको के मुख्य प्रचालन अधिकारी (धातु) श्री दीपक प्रसाद, एक्सटर्नल अफेयर्स (लीड) सुश्री प्रियंका तिवारी और प्रबंधक (प्लानिंग) निकेत सोनी ने दी है। संगीत संयोजन दीपक प्रसाद और प्रतिष्ठित संगीतज्ञ श्री पंकज सोनी का है। गीत के बोल श्री दीपक प्रसाद और श्री निकेत सोनी के हैं। रिकॉर्डिंग बालको के एक्सपर्ट क्लब में विकसित म्यूजिक एकेडमी ‘बीट्स एंड टोन्स’ में की गई। दीपक प्रसाद के निर्देशन में तैयार विडियो का संपादन श्री पंकज सोनी की टीम ने किया।
गीत के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि चुनौतियों का यह दौर जल्दी ही समाप्त होगा। हम हिम्मत न हारें और अपने कौशल से कोविड-19 को हराने और देश को आगे ले जाने में योगदान दें। श्री प्रसाद ने बताया कि बालको परिवार ने पहली बार गीत और वीडियो का इन हाउस निर्माण किया है। व्यस्ताओं के बीच टीम ने गाने के निर्माण में अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गीत तैयार करने के अभियान और इसकी सफलता में बालको परिवार के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है।
वेबीनार में विभिन्न इकाइयों के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
COVID-19:कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी
भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रमुख को परामर्शक बोर्ड में नियुक्त किया भारत सरकार में सचिव रह चुके जितेन्द्र कुमार दादू हिन्दुस्तान ज़िंक की प्रबंधन समिति में भी शामिल हुए
कोरबा@M4S: विश्व स्तर पर काम करने वाली भारत की सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता ने वरिष्ठ स्तर पर दो नियुक्तियों की घोषणा की है। ये नियुक्तियां कोविड के बाद अगले चरण की वृद्धि हेतु तैयारियों का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि भारत के कुल आयात का 50 प्रतिशत से अधिक प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में होता है। जितेन्द्र कुमार दादू जो दिसंबर 2017 में भारत सरकार से सचिव की रैंक पर रिटायर हुए हैं, उन्हें वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है। दादू ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है, वह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अपने लंबे और शानदार करिअर में उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है जिनमें दिल्ली सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तथा भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं संयुक्त सचिव का दायित्व भी शामिल है। वह कॉर्पोरेट रणनीति टीम तथा हिन्दुस्तान ज़िंक की प्रबंधन समिति के साथ काम करते हुए अहम कारोबारी कदमों को आगे बढ़ाएंगे। दादू ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ’’बीते वर्षों में वेदांता ने उद्योग जगत एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। मैं ऐसे वक्त पर वेदांता के साथ जुड़ कर बहुत प्रसन्न हूं जब वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।’’ दादू वेदांता के जिस परामर्शक बोर्ड में शामिल हुए हैं उसमें पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई, पूर्व आर्थिक मामले सचिव आर गोपालन और पूर्व पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सचिव सौरभ चंद्रा शामिल हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक प्रकाश कुमार सिंह वेदांता की इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड (ईएसएल) के प्रेसिडेंट-ग्रोथ प्रोजेक्ट्स के पद पर नियुक्त हुए हैं। आईआईटी रुड़की से मेटालर्जिकल इंजीनियर प्रकाश कुमार सिंह ईएसएल प्रबंधन समिति का अभिन्न हिस्सा हैं तथा वह कंपनी की मार्केटिंग, नीति और वृद्धि में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री सिंह ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ’’वेदांता ईएसएल की कायापलट की कहानी बहुत प्रेरणादायी है। इतने कम वक्त में कंपनी वृद्धि की अवस्था में पहुंच गई है और इस सफर में कंपनी से जुड़ने पर मैं बहुत उत्साहित हूं।’’ इन दोनों नियुक्तियों पर वेदांता के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, ’’ दादू और सिंह के हमारे प्रतिष्ठित परामर्शक बोर्ड में शामिल होने पर हम बेहद खुश है। उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान से हमें जो लाभ मिलेगा उसके लिए हम शुक्रगुज़ार रहेंगे।’’
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
बालकोनगर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने आयोजित कैंडल मार्च में उमड़े बालको परिवार के सदस्य-बालकोनगर के विभिन्न संगठन
पुलवामा हमले के शहीदों को वेदांत समूह देगा आर्थिक मदद
वेदांत समूह की ओर से प्रति...