राजीव गांधी आडिटोरियम टी.पी.नगर कोरबा में रात्रि 8 बजे से
कोरबा@M4S:जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 25 फरवरी मंगलवार को आल इंडिया मुशायरा...
कोरबा@M4S:स्वच्छता महाअभियान के निरीक्षण पर निकले महापौर राजकिशोर प्रसाद व आयुक्त राहुल देव ने मानिकपुर एस.ई.सी.एल.कालोनी में फैली भारी गंदगी को देखकर गहरी नाराजगी...
कोरबा@M4S:वेदांता समूह (एल्यूमिनियम एंड पावर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर बालको के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने बालको के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित वेदांता स्किल स्कूल और मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं रीसोर्स सेंटर का अवलोकन किया। श्री कपूर के अवलोकन कार्यक्रम के दौरान बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति, निदेशक (ऊर्जा) जी. वेंकटरेड्डी सहित अनेक बालको अधिकारी मौजूद थे। श्री कपूर, श्री पति और श्री वेंकटरेड्डी ने स्किल स्कूल के प्रशिक्षुओं और मशरूम उत्पादन केंद्र से लाभान्वित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से परियोजना के अनेक आयामों की जानकारी ली। अधिकारियों ने लाभान्वित युवाओं और महिलाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बालको के सामुदायिक विकास एवं कंपनी संवाद प्रमुख श्री आशीष रंजन ने वेदांत स्किल स्कूल से युवाओं को मिल रहे लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि वेदांत स्किल स्कूल कोरबा के अलावा बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र मैनपाट और बोदई-दलदली में संचालित है। केंद्रों में छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित बेरोजगार युवकों और युवतियों को औद्योगिक सिलाई, वेल्डिंग, फीटर, इलेक्ट्रिशियिन और हॉस्पिटैलिटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक केंद्र से 8000 से अधिक युवा लाभान्वित हो चुके हैं। अधिकारियों ने स्किल स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किए। मशरूम उत्पादन केंद्र में श्री कपूर, श्री पति और श्री वेंकटरेड्डी को महिलाओं ने मशरूम उत्पादन और स्पॉन बनाने की विधि से परिचित कराया। महिलाओं ने बताया कि मशरूम उत्पादन कार्य से जुड़कर उन्हें आजीविका प्राप्त हो रही है। श्री रंजन ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की लगभग 400 महिलाएं मशरूम उत्पादन कार्य से जुड़ी हैं। अवलोकन कार्यक्रम के दौरान बालको के प्रशासन एवं सिक्योरिटी प्रमुख श्री अवतार सिंह और नगर प्रशासन प्रमुख श्री जेजी विश्वनाथ सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।