BALCO
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
COVID-19:कोविड से उबरने बालको ने की पांच लाख नागरिकों की मदद
कोरबा@M4S:कोविड-19 के कारण उपजे हालात ने देश के नागरिकों को यह अहसास दिलाया है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की सुरक्षा का...
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
बालको निर्मित सड़क से नागरिकों को हुई सहूलियत
admin -
https://youtu.be/uhBaaZcbUw4
कोरबा@M4s: देश की प्रमुख और छत्तीसगढ़ की एकमात्र एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी बालको ने अपने प्रचालन क्षेत्रों आधारभूत संचनाओं के विकास और विस्तार पर बड़े...
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
COVID-19:कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी
भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रमुख को परामर्शक बोर्ड में नियुक्त किया भारत सरकार में सचिव रह चुके जितेन्द्र कुमार दादू हिन्दुस्तान ज़िंक की प्रबंधन समिति में भी शामिल हुए
कोरबा@M4S: विश्व स्तर पर काम करने वाली भारत की सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता ने वरिष्ठ स्तर पर दो नियुक्तियों की घोषणा की है। ये नियुक्तियां कोविड के बाद अगले चरण की वृद्धि हेतु तैयारियों का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि भारत के कुल आयात का 50 प्रतिशत से अधिक प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में होता है। जितेन्द्र कुमार दादू जो दिसंबर 2017 में भारत सरकार से सचिव की रैंक पर रिटायर हुए हैं, उन्हें वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है। दादू ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है, वह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अपने लंबे और शानदार करिअर में उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है जिनमें दिल्ली सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तथा भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं संयुक्त सचिव का दायित्व भी शामिल है। वह कॉर्पोरेट रणनीति टीम तथा हिन्दुस्तान ज़िंक की प्रबंधन समिति के साथ काम करते हुए अहम कारोबारी कदमों को आगे बढ़ाएंगे। दादू ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ’’बीते वर्षों में वेदांता ने उद्योग जगत एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। मैं ऐसे वक्त पर वेदांता के साथ जुड़ कर बहुत प्रसन्न हूं जब वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।’’ दादू वेदांता के जिस परामर्शक बोर्ड में शामिल हुए हैं उसमें पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई, पूर्व आर्थिक मामले सचिव आर गोपालन और पूर्व पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सचिव सौरभ चंद्रा शामिल हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक प्रकाश कुमार सिंह वेदांता की इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड (ईएसएल) के प्रेसिडेंट-ग्रोथ प्रोजेक्ट्स के पद पर नियुक्त हुए हैं। आईआईटी रुड़की से मेटालर्जिकल इंजीनियर प्रकाश कुमार सिंह ईएसएल प्रबंधन समिति का अभिन्न हिस्सा हैं तथा वह कंपनी की मार्केटिंग, नीति और वृद्धि में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री सिंह ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ’’वेदांता ईएसएल की कायापलट की कहानी बहुत प्रेरणादायी है। इतने कम वक्त में कंपनी वृद्धि की अवस्था में पहुंच गई है और इस सफर में कंपनी से जुड़ने पर मैं बहुत उत्साहित हूं।’’ इन दोनों नियुक्तियों पर वेदांता के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, ’’ दादू और सिंह के हमारे प्रतिष्ठित परामर्शक बोर्ड में शामिल होने पर हम बेहद खुश है। उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान से हमें जो लाभ मिलेगा उसके लिए हम शुक्रगुज़ार रहेंगे।’’
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
बालको टाउनशिप को प्लास्टिक मुक्त बनाएगी ‘पहल’
कोरबा@M4S: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में परियोजना ‘पहल’ संचालित की है। इसका उद्देश्य बालको टाउनशिप को प्लास्टिक बैग मुक्त बनाना और कर्मचारियों तथा व्यवसाय के साझेदारों को प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के महत्व से परिचित कराना है। बालको छत्तीसगढ़ की उन प्रमुख कंपनियों में शामिल है जिसने प्लास्टिक के उन्मूलन की दिशा में कार्यक्रम संचालित किया है। ‘पहल’ की सफलता में बालकोनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स का उत्कृष्ट सहयोग है। परियोजना के अंतर्गत बालको टाउनशिप के नागरिकों को पर्यावरण संवेदी थैली वितरित किए गए हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक से बचाव की दिशा में नागरिकों को जागरूक किया गया है। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति कहते हैं कि पहल कार्यक्रम का उद्देश्य टाउनशिप के नागरिको को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। इस तरह का वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिससे प्रत्येक नागरिक अपने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में योगदान कर सके। शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य के अनुरूप बालको अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने, संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन तथा औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए कटिबद्ध है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने की दिशा में न्यूनतम आवश्यक कार्यबल और संसाधनों के साथ बालको संयंत्र का संचालन किया जा रहा है। केंद्र और राज्य शासन के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया है। बालको ने अपने संसाधनों का प्रयोग इस प्रकार किया है जिससे कर्मचारियों, व्यवसाय के साझेदारों, समुदाय और संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को कोरोना वाइरस के प्रति जागरूक और सुरक्षित बनाया जा सके। छत्तीसगढ़ राज्य में बालको पहली ऐसी कंपनी है जो वैधानिक आवश्यकता अनुरूप बालको अस्पताल में अपने कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों की प्री-मेडिकल और पीरियोडिक मेडिकल एक्जामिनेशन सुनिश्चित करता है। बालको सेफ्टी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सुरक्षा के अनेक मानदंडों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। डाटा के विश्लेषण के माध्यम से सुरक्षा को पुख्ता बनाने में मदद मिल रही है। बालको संयंत्र में कार्यरत ठेका कंपनी लिजमॉन्टेजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक अंकित सिंह बताते हैं कि बालको ने अपने कर्मचारियों की तरह ठेका कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की देखभाल की है। औद्योगिक सुरक्षा, स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के मानदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया है वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बालको कर्मचारियों के साथ ही ठेका कर्मचारियों को हेल्थ सप्लिमेंट उपलब्ध कराए गए हैं। बालको के विद्युत संयंत्र में कार्यरत संजीब कुमार पांडा ने बताया कि बालको में कर्मचारियों की सुरक्षा और व्यवसाय संचालन के मानदंड उत्कृष्ट हैं। बालको में नियोजित प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षा के मानदंडों से परिचित कराया जाता है। विभिन्न कार्यक्षेत्रों में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग की निगरानी की जाती है। वह और उनका परिवार बालको में सुरक्षित महसूस करते हैं। ‘शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट और शून्य उत्सर्जन’ नीति अनुसार बालको फ्यूम ट्रीटमेंट प्लांट (एफटीपी) जैसी आधुनिक तकनीकों के जरिए वायु की गुणवत्ता को नियंत्रित करता है। फ्लाई ऐश के निपटारे के लिए अत्याधुनिक हाई कंसंट्रेशन स्लरी डिस्पोजल सिस्टम (एचसीएसडी) का प्रयोग किया जाता है। फ्लाई ऐश का 100 फीसदी यूटिलाइजेशन फ्लाई ऐश अधिसूचना के अंतर्गत किया जाता है। टाउनशिप से निकलने वाले जैविक अपशिष्ट के निपटारे के लिए सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर (एसआरएलएम) स्थापित है। इससे जैविक अपशिष्ट को कंपोस्ट में बदलने में मदद मिलती है। हरियाली संवर्धन के लिए संयंत्र और आसपास के क्षेत्रों में साढ़े पांच लाख पौधे रोपे गए हैं। स्मेल्टर के प्रचालन में जल का 100 फीसदी रीसाइकल सुनिश्चित किया गया है।
कॉर्पोरेट वर्ल्ड
COVID19 से लड़ाई की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए बालको ने तीन श्रेणियों में जीते वेदांता चेयरमैन अवार्ड
बालको के सिक्योरिटी एवं प्रशासन प्रमुख अवतार सिंह, संयंत्र प्रमुख (मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध) शुभदीप खान, ठेका कंपनी मेसर्स आई.एस.एस. के सी.ई.ओ. संदीप देशपांडे, ठेका कंपनी वेस्टर्न कैरियर के एम.डी. राजेंद्र सेठिया और स्वयंसेवी संगठन स्रोत के अध्यक्ष डिक्सन मसीह हुए सम्मानित।
कोरबा@M4S: वेदांता समूह ने उन समूह कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जिन्होंने कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों से जूझने, जरूरतमंदों की मदद करने, जागरूकता के प्रसार, सैनिटाइजेशन एवं नियंत्रण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। वेदांता कर्मचारी, कांट्रैक्ट पार्टनर और एन.जी.ओ. पार्टनर श्रेणियों में क्रमशः बालको के सिक्योरिटी एवं प्रशासन प्रमुख अवतार सिंह, संयंत्र प्रमुख (मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध) शुभदीप खान, ठेका कंपनी मेसर्स आई.एस.एस. के सी.ई.ओ. संदीप देशपांडे, ठेका कंपनी वेस्टर्न कैरियर के एम.डी. राजेंद्र सेठिया और स्वयंसेवी संगठन स्रोत के अध्यक्ष डिक्सन मसीह सम्मानित हुए।
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कोरोना वाइरस से लड़ाई की दिशा में विभिन्न इकाइयों, उनके सम्मानित सदस्यों और व्यवसाय के साझेदारों के योगदान की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वाइरस को खत्म करने की दिशा में वेदांता समूह का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हम सभी देशवासी अपनी एकजुटता से कोरोना को हराने में सफल होंगे। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने बालको अधिकारियों, ठेका कंपनी और स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों को चेयरमैन अवार्ड दिए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री पति ने कहा कि वेदांता और बालको परिवार कोविड-19 को हराने के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बालको कर्मचारियों, कांट्रैक्ट पार्टनर और एन.जी.ओ. पार्टनर ने उत्कृष्ट समन्वयन का प्रदर्शन करते हुए राहत कार्य संपन्न किए। जरूरतमंदों तक पी.पी.ई. किट, सैनिटाइजर, भोजन, दवाइयां, सूखा राशन आदि का वितरण सुनिश्चित किया गया। बालको संयंत्र परिसर और टाउनशिप के अलावा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों, बालकोनगर, कोरबा व कटघोरा के अलावा मैनपाट एवं बोदई-दलदली बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्रों, चोटिया कोयला खान क्षेत्र और बालकोनगर के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया गया जिससे लगभग ढाई लाख नागरिक लाभान्वित हुए। सैनिटाइजेशन के लिए बालको के तकनीकी दलों ने अनेक नई तकनीकें तैयार कीं जिससे प्रभावशाली सैनिटाइजेशन मंे मदद मिली।
सामुदायिक विकास कार्यक्रम की ‘परियोजना उन्नति’ और ‘परियोजना दिशा’ के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को मास्क एवं अन्य सामग्रियां सिलने का ऑर्डर दिया गया जिससे उन्हें लगभग 75000 रुपए की आमदनी हुई। प्रशिक्षित किसानों को लॉकडाउन के दौरान बालको टाउनशिप में सब्जियों की आपूर्ति का अवसर मिला। जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए कर्मचारियों, संबद्ध साझेदारों और समुदाय को फूड सप्लिमेंट वितरित किए गए। 1000 से अधिक बालको कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपने एक दिन के वेतन का योगदान छत्तीसगढ़ शासन की राहत निधि में दिया। शासन-प्रशासन ने बालको के उत्कृष्ट योगदान की खूब सराहना की।