T-20 WC: अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 रनों से हराया

- Advertisement -

मुंबई(एजेंसी):जेपी डुमिनी और क्विंटन डिकाक के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 से पूर्व अभ्यास क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 196 रन बनाए।

डुमिनी (67) और डिकाक (56) ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 77 रन की साक्षेदारी भी की जिससे टीम 200 रन के करीब पहुंचने में सफल रही। डुमिनी ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे जबकि डिकाक ने रिटायर होने से पहले 33 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही हाशिम अमला (05) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आते ही बुमराह पर दो चौके जड़े। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने भी मोहम्मद शमी पर तीन चौके मारे। डु प्लेसिस ने भी शमी पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने सात गेंद में 12 रन बनाए।

डुमिनी ने पांचवें ओवर में बुमराह पर लगातार दो चौके मारे जबकि डिकाक ने भी इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इस ओवर में 20 रन बने। डिकाक ने अगले ओवर में हरभजन सिंह की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 67 रन बनाए।

डिकाक ने बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी का स्वागत छक्के के साथ किया और फिर रविंद्र जडेजा पर चौके के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

डुमिनी ने जडेजा पर छक्का जड़ा लेकिन इस ओवर में अंत में डिकाक रिटायर हो गए। उन्होंने 33 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे।

डुमिनी और डेविड मिलर (18) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। मिलर ने सुरेश रैना की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। डुमिनी ने भी शमी पर छक्का जड़ा और फिर पांडया की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद मंे अर्धशतक पूरा किया। पांडया ने हालांकि अगली गेंद पर मिलर को धोनी के हाथों कैच करा दिया।

रिली रोसेयू (11) ने आते हुए पांडया पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन उनके अगले ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे। एक गेंद बाद डेविड वाइसी (0) भी धोनी को कैच देकर पवेलियन लौटे जिससे 18वें ओवर में टीम का स्कोर छह विकेट पर 171 रन हो गए।

क्रिस मौरिस (14) ने भी पांडया पर लगातार दो चौके मारे और फिर बुमराह पर भी चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड हो गए।

डुमिनी ने शमी के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसके बाद जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद की अपनी पारी के छह चौके और तीन छक्के मारे। फरहान बेहरदीन (05) भी इसके बाद रन आउट हुए।

भारत की ओर से पांडया ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शमी ने 37 जबकि बुमराह ने 51 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!