T-18 ट्रेन का फर्स्ट लुक, जानें इसकी स्पीड

- Advertisement -

नई दिल्ली@ एजेंसी:भारत में चलने वाली शताब्दी ट्रेनों से भी ज्यादा तेज गति से चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन T-18 फर्स्ट लुक जारी हुआ है। चेन्नई की आईसीएफ फैक्ट्री में तैयार हुआ यह कोच लोगों को बेहद लुभा रहा है। जानें इसकी खूबियां-

1- इस ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जिसके अधिकांश पार्ट्स भारत में ही निर्मित किए गए हैं।
2- टी 18 ट्रेन बुलेट ट्रेन से कम स्पीड में चलने वाली भारत की हाईस्पीड ट्रेन होगी। इसमें 16 कोच होंगे जिनमें 14 नॉन एग्जीक्यूटिव कोच और 02 एग्जीक्यूटिव कोच होंगे।
3- ट्रेन में फ्री वाई फाई और इन्फोटेनमेंट की सुविधा होगी। साथ ही इसमें मेट्रो की तर्ज पर स्वचालित दरवाजे और स्लाइडिंग फूटस्टेप की सुविधा होगी।
4 6. दावा है कि टी 18 ट्रेन में जीरो डिस्चार्ज वाला बायो-वैक्यूम शौचालय होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!