स्वयं सेवकों ने विभिन्न गांव में स्वच्छता पखवाड़ा, पोषण जागरूक एवं मतदाता संदेश रैली से जागरूकता अभियान चलाया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों ने गोदग्राम ईरफ एवं रैनपुर, चैतमा में स्वच्छ भारत अभियान  उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।


कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में 0-6 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं और बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर दिया गया। यह कार्यक्रम बच्चों में अल्पपोषण, एनीमिया और जन्म के समय कम वजन के स्तर को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी, अभिसरण, सामुदायिक भागीदारी और एक लक्षित दृष्टिकोण का उपयोग करता है। यह देश में कुपोषण को दूर करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए, किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करता है। गोदग्राम ईरफ में सरपंच पूर्व सरपंच एवं स्वयं सेवक सुरभि, सुमन, रोशनी सभी युवा जो 17 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं वो मतदाता बनने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प से ऑनलाइन या अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। अगर किसी को भी अपना नाम जुड़वाने में कोई समस्या आ रही है तो वह मिनी सचिवालय पहुंचकर संबंधित चुनाव कार्यालय में अपना नाम जुड़वाने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। विविध कार्यक्रम में  ब्यख्याता सुरेंद्र सिंह नेटी, धनराज सिंह तंवर, विंध्यराज ,चंद्रमुखी साहू स्वयं सेवक दुर्गेश, प्रिंस, अल्का कंवर, यवन्तिका देवांगन, मनीषा नागदेव, रितिका प्रजापति, नीता श्रीवास, सोनिया, हेमलता, राजेश, सागर इत्यादि स्वयं सेवकों ने जनजागरूकता अभियान चलाया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!