कोरबा@M4S:शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पूरक घोषित और 2 विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी ने एक और अवसर दिया है। इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षा आवेदन के साथ ऑनलाइन शुल्क भुगतान भी करना होगा। यूनिवर्सिटी के अनुसार संभवत: पूरक परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी।
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार इस पूरक परीक्षा में वे छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किए थे और उनका परिणाम जारी होने के बाद वे पूरक पात्र घोषित हुए हैं, अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण हैं।यूनिवर्सिटी ने पूरक परीक्षा से पहले परीक्षा में शामिल होने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन व ऑनलाइन शुल्क 20 नवंबर तक जमा करना होगा। इस अवधि में अगर कोई छात्र आवेदन करने से छूट जाते हैं तो वे 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 21 से 25 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन और ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर चुके छात्रों को जिस कॉलेज से परीक्षा में शामिल होना है, वहां उन्हें परीक्षा में शामिल होने दस्तावेजों के साथ शुल्क भुगतान की पावती जमा करनी होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने 28 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है। इस अवधि में जमा नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। परीक्षा तिथि एक दिन पहले तक मिलेगा मौका अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकॉम, बीबीए, बीसीए के भाग एक, दो व तीन के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांगन, पुनर्गणना के लिए आवेदन किया गया है तो ऐसे छात्र इसका परिणाम जारी होने पर यदि पूरक घोषित होते हैं तो ऐसे परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पूरक परीक्षा समय सारणी परीक्षा तिथि से एक दिन पहले तक परीक्षा आवेदन और परीक्षा शुल्क की ऑनलाइन भुगतान कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
पूरक छात्र छात्राओं को पास होने का एक और मौका
- Advertisement -