![](https://media4support.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0059-300x169.jpg)
जिले के एसईसीएल की कोयला खदान में शुक्रवार को देशव्यापी ट्रेड यूनियन हड़ताल देखने को मिला। हड़ताल में शामिल सभी मजदूर यूनियन की ओर से शुक्रवार की सुबह से ही खदान में कोयला उत्पादन प्रभावित करा दिया। जिससे खदान में कामकाज प्रभावित रहा। खदान क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे। हड़ताल में शामिल ट्रेड यूनियन ने खदान क्षेत्र में जुलूस निकाला और सरकार के कथित मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। यूनियन नेताओं ने कहा कि जिले मे 16 फरवरी के औद्योगिक हड़ताल को कामयाब करने के लिए रणनीति बनाई गई थी द्यजिसके तहत 8 फरवरी को बालको मे एक कन्वेंशन किया गया था, जिसमें कोरबा जिले के सभी श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था।उसमें हड़ताल करना क्यों आवश्यक है इस पर गहन चर्चा कर रणनीति बनाई गई थी, ताकि औद्योगिक हड़ताल को कोरबा जिले मे कामयाब किया जा सके। उसी प्रकार गेवरा मे 14 फरवरी को कन्वेंशन किया गया था।उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों ने दिल्ली मे संयुक्त कन्वेंशन कर औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया था।
![](https://media4support.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0039-300x135.jpg)
![](https://media4support.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0038-300x169.jpg)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया भूख हड़ताल
देश व्यापी हड़ताल के तहत जनसमस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 16 फरवरी से शहर के घंटाघर के पास भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि निगम के सफाई कर्मियों, कचरे का उठाव कर रहे सफाई मित्रों को न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कर्मियों का सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, उद्योगों में आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देना बंद करने समेत जनसमस्याओं के निराकरण की मांगों पर भूख हड़ताल किया जा रहा है।
मजदूरों के अधिकारों को नहीं छीन सकती केंद्र सरकार: गजेंद्र
देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में कोयला मजदूर पंचायत (एमएमएस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में कोरबा क्षेत्र के सरायपाली खुली खदान को प्रथम पाली से ही उत्पादन कार्य ठप्प कर दिया गया द्य इस बंदी में आऊटसोर्सिंग में लगे मजदूर, ड्राइवर और एसईसीएल कर्मियों ने इस खदान बंदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया द्य गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठी हुई भाजपा सरकार मजदूर विरोधी है द्य मजदूरों के अधिकारों का हनन करना चाहती है द्य मजदूरों को गुलाम बनाना चाहती है। जब तक मजदूर संगठन है तब तक मजदूर के लिए हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हम हमेशा तैयार है।
केंद्रीय श्रम संगठनों की हड़ताल का मिला जुला असर : आज की दो पाली से कुछ तथ्यगत आँकडें
– उपस्थिति प्रथम पाली में 53% वहीं दूसरी पाली में 56 % रही
– कुल 65 खदानों में 17 पूर्णतया प्रभावित रही , 20 आंशिक रूप से वहीं 28 मेगा परियोजनाएँ सामान्य रूप से काम कर रही थी ।
– मेगा परियोजना पहली पाली में आंशिक रूप से प्रभावित रही वहीं दूसरी पाली में कामकाज सामान्य देखा गया ।
– प्रथम पाली में कंपनी का उत्पादन सामान्य दिन की तुलना में 76 % रहा वहीं ओबीआर 66 % रहा ।
– यद्यपि खदानों में उपस्थिति प्रभावित रही किंतु इससे कंपनी के सम्पूर्ण दैनिक उत्पादन व डिस्पैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ने की आशा है ।