SSC GD PET 2023: 25 अप्रैल से होगा जीडी कॉस्टेबल फिजिकल, CRPF ने जारी किया शेड्यूल, एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेस (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF) में 50 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल/राइफलमैन के पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सफल घोषित करीब 4 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) की तारीखों का एलान नोडल एजेंसी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (CRPF) ने कर दिया है। सीआरपीएफ द्वारा सोमवार, 17 अप्रैल 2023 को जारी नोटिस के मुताबिक पीईटी/पीएसटी की आयोजन 24 अप्रैल से 8 मई तक किया जाएगा।बता दें कि इससे पहले एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022-23 में सफल घोषित किए उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाना था। हालांकि, बाद में सीआरपीएफ द्वारा पीईटी/पीएसटी को स्थगित किए जाने की जानकारी साझा की गई थी, जिसके बाद करीब 4 लाख उम्मीदवार पीईटी की तारीखों को इंतजार कर रहे थे।

SSC GD PET 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द

हालांकि, सीआरपीएफ ने सोमवार को जारी अपने नोटिस में पीईटी/पीएसटी में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड को उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तारीख की घोषणा नहीं की है। उम्मीदवार जीडी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 के लिए सीआरपीएफ द्वारा आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

SSC GD PET 2023: पीईटी/पीएसटी के बारे में

एसएससी द्वारा जारी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2022 अधिसूचना के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8.3 मिनट में पूरी करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!