कोरबा@M4S: गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। गिरजाघरों में शब्द समारोह, क्रूस की उपासना व परम प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु से प्रार्थना की।
गुड फ्राइ-डे को मसीहीजन शोक दिवस के तौर पर मनाते हैं। कहते हैं जब यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद शुक्रवार को ही सूली पर चढ़ाया था । चूंकि यीशु ने मानव जाति के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बानी दी थी, इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइ-डे के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में अलग-अलग कार्यक्रम व आराधना हुई। इस दौरान मसीहियों ने यीशु की मृत्यु के पहले अंतिम समय में क्रूस पर से कहे गए सात वाणियों पर गहन मनन चिंतन किया गया। चर्च में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक गुड फ्रइडे की विशेष आराधना की गई।
गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना
- Advertisement -