स्वच्छता पखवाडा के पंद्रहवें दिन एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध थीम में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों एवं कालोनियों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 30 सितम्बर को एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध थीम पर नामित अधिकारियों व उनकी टीम द्वारा मण्डल के प्रमुख स्टेशनों में का निरीक्षण किया गया | बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य किया गया। इसके अलावा पूरे रेलवे परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुये रेलवे परिक्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया गया। यात्रियों से प्लास्टिक का उपयोग ना करने के साथ अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। रेलवे परिसर में उपलब्ध बोतल क्रासिंग मशीन का गहन निरीक्षण कर उसकी कार्य प्रणाली सुनिश्चित की गई । यात्रियों को बोतल क्रासिंग मशीन की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया । रेलवे परिसर में उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को एकल प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की गई । एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाये गए साथ ही इसका उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर स्टाल विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!