SPACE X2 MISSION:स्पेसएक्स ‘एक्स-2 मिशन’ से पहली सऊदी महिला रय्याना बरनावी अंतरिक्ष से आई वापस, सफल रहा स्पेस मिशन

- Advertisement -

दुबई (एजेंसी): एक्सिओम स्पेस द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक निजी मिशन रविवार (स्थानीय समयानुसार) को फ्लोरिडा से ‘एक्स-2’ लॉन्च किया, जिसके चालक दल में पहली सऊदी महिला ने अंतरिक्ष में यात्रा किया।

Space X-2 Missionएक्सिओम स्पेस द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक निजी मिशन रविवार (स्थानीय समयानुसार) को फ्लोरिडा से ‘एक्स-2’ लॉन्च किया जिसके चालक दल में पहली सऊदी महिला ने अंतरिक्ष में यात्रा किया। मंगलवार की रात फ्लोरिडा में सुरक्षित रूप से मिशन पूरा करके आ चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर आठ दिवसीय शोध मिशन को पूरा करने के लिए, दो अमेरिकियों और दो सउदी की एक पूरी तरह से निजी अंतरिक्ष यात्री टीम, जिसमें पहली अरब महिला को कक्षा में भेजा गया था। मंगलवार की रात फ्लोरिडा में सुरक्षित रूप से मिशन पूरा करके आ चुके हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!