SITARAM YECHURI DEATH: नहीं होगा सीताराम येचुरी का दाह संस्कार, पढ़ें क्या है वजह

- Advertisement -

नई दिल्ली (एजेंसी):सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का गुरुवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह बीते 23 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे। वह सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं उनके परिजनों ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, AIIMS के एनाटोमी विभाग में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के शव का हो रहा सलेपन (EMBALMING) हो रहा है। यहां से थोड़ी देर में शव मोर्चरी में भेज दी जाएगी। आज रात और कल दिनभर यहां रखने के बाद शुक्रवार की शाम शव को उनके वसंत कुंज स्थित आवास ले जाया जाएगा। परिवार और रिलेटिव दर्शन करेंगे।

बॉडी एम्स को दान किया गया

परिजनों ने बताया कि रातभर शव वहीं रहेगा फिर अगले दिन यानी शनिवार सुबह 11 बजे गोल मार्केट स्थित सीपीएम हेडक्वार्टर में देशभर के उनके समर्थकों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनका दाह संस्कार नहीं होगा। बॉडी AIIMS को दान की गई है। इसलिए शनिवार शाम समर्थकों के दर्शन के उपरांत शव वापस AIIMS लाया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!