श्रुति यादव 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में रचा इतिहास

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ कोरबा की शूटिंग खेल की खिलाड़ी और शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार विजेता श्रुति यादव ने एक बार फिर से इतिहास रचा है, श्रुति यादव 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता जो कि दिल्ली 13 दिसंबर 2024 से चल रही है जिसमें श्रुति यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला इवेंट में भारतीय टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। श्रुति 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला इवेंट , इंडियन टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई करने वाली छत्तीसगढ़ राज्य से पहली महिला है। इस उपलब्धि के साथ अब श्रुति यादव ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी और अपने छत्तीसगढ़ राज्य की जगह पक्की कर ली है। साथ ही साथ श्रुति यादव “छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन” का बहुत आभार व्यक्त की।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!