अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोरबा@M4S: शीला हत्याकांड को सुलझाने में जुटी पुलिस को प्रमुख संदेही की सरगर्मी से तलाश जारी है। अब तक वह पुलिस पकड़ से दूर है। दूसरी ओर पुलिस ने मृतका का कॉल रिकार्ड खंगाला है। साथ ही जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य भी मिले हैं। पुलिस ने शिनाख्ती उपरांत वैधानिक कार्रवाई करते हुए अज्ञात हत्यारे के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
बांगो पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सलिहाभांठा के बुगबुड़ी नाला में मिली महिला के लाश की शिनाख्त तो कर ली है लेकिन हत्या किसने और किन वजहों से की इसका खुलासा अब भी बाकी है। बीते शुक्रवार को बांगो पुलिस ने बुगबुड़ी नाला में रेत के नीचे दबी लाश की एसडीएम की मौजूदगी में खुदाई कराकर बरामद किया था। प्रथम दृष्टया ही साक्ष्यों के आधार पर हत्या से मामला जुड़ा होना पाया गया। शव की पहचान पुलिस के लिए चुनौती बनी थी। लेकिन घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर मृतका का घर होने के बावजूद घटना के महज दो दिन बाद ही बांगो पुलिस ने शव की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस की जांच में तेजी आई। एक जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। पुलिस के अनुसार मृतिका शीला आम महिला जरूर थी। लेकिन उसके शौक बेहद खास और बड़े ऊंचे रहते थे। नाक-नक्श व चेहरे से खूबसूरत शीला की खूबसूरती पर न जाने कितने फिदा भी थे और शायद वह अपनी ऊंचे-बड़े शौक को पूरा करने खूबसूरती को ढाल बनाकर इस्तेमाल करने की वजह ही हत्या का कारण न बना हो। यह संभावनाओं में है। पेशे से ट्रक ड्राइवर गोलू पुलिस की प्रमुख संदेह के घेरे में है जो शीला की खूबसूरती पर फिदा होने से उसे भगाकर ले आया था और शादी करने बाद शीला के साथ बेहतर तरीके से जीना चाहता था। दूसरी ओर घर-गृहस्थी संभालना शीला को पसंद नहीं था।
वह गोलू की गैर मौजूदगी में अक्सर घर से बाहर रहती थी। पत्नी के इस हरकत से गोलू का शीला के साथ विवाद भी होता था। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने शीला के फोन व कॉल रिकार्ड भी खंगाला है। पुलिस की इस जांच में कुछ बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं जिनके अंतरंग संबंध शीला से रहे हो। इस संबंध में बांगो थाना प्रभारी एसएस पटेल ने बताया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को विवेचना में अहम सुराग मिले है। कॉल डिटेल के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की जाएगी।
SHILA MURDER MISTRY @कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
- Advertisement -