कितनी आई शेयर बाजार में बढ़ोतरी?
कल यानी 20 मई मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 872 अंक लुढ़कर 81,186 पर क्लोज हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी भारी गिरावट थी। एनएसई निफ्टी 261.55 अंक गिरकर 24,683 पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स कल 1.06 फीसदी गिर चुका था। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी 1.05 फीसदी गिरा था।
कौन बने टॉप गेनर्स और लूजर्स?
बीएसई सेंसेक्स- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में TTML, Trident, Jktyre, Glaxo, Thomascook टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही FCL, Dixon, Newgen, Asterdm, Jaicorpltd टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
एनएसई निफ्टी- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में Grobtea, Abinfra, Ttml, Trident, Ecosmoblty, Opower टॉप गेनर्स बन चुके हैं। वही Radiocity, Themismed, FCl, Dhuniny, Gulpoly टॉप लूजर्स बन चुके हैं।