किराए के बॉउन्सरों सहित सात फ़र्जी इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के सिटी सेंटर मॉल के फ्लोरा मैक्स कंपनी में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, साइबर,क्राइम ब्रांच  अधिकारी बनकर लूट पाट कर अपहरण करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है,उनके कब्जे दो लाख 35 हज़ार नगद,पांच लैपटॉप,एक डी वी आर सहित एक कार को जप्त किया है,

कोरबा के पॉवर हाउस रोड में संचालित  सिटी सेटर मॉल में  फ्लोरा ऑफिस में फर्जी इनकम टैक्स,क्राइम ब्रांच और  साइबर सेल  अधिकारी बनकर लूट पाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस व सायबर टीम की मदद से 24  घंटे  में गिरफ्तार कर लिया, प्रार्थी शिवकुमार राजपूत  सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हूं मेरे कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल  में 20 सितंबर  को  करीबन 10:30  बजे अपने ऑफिस पहुंचकर काम कर रहा था ऑफिस के अन्य स्टाफ भी काम कर रहे थे कि करीबन 11:45  बजे हमारे ऑफिस में 6  अज्ञात व्यक्ति लोग आये, आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स और  साइबर विभाग से हैं तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो अपना अपना मोबाइल बंद करो हिन्दी में बोलते हुये सभी को डरा धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतिस हजार नगद और  पांच नग लैपटॉप एवं ऑफिस के कागजात को एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर  लुटकर   काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाडी स्कॉर्पियो और  स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये और मारपीट किये है अपने साथ शहर में और  शहर के बाहर घूमाकर डरा धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन दो  बजे छोड़ दिये थे तब हम लोग अपने आफिस आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगो को जानकारी दिये अज्ञात आरोपियों में से एक कम उचाई का पतला दुबला और  पांच लोग हड्डे कट्टे हाईटेड पेंट शर्ट जिन्स टी  शर्ट पहने थे,

 

शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई तत्काल  घटना को गंभीरता में लेते हुये पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के  सभी थाना/चौकी में नाकाबंदी / घेराबंदी कर आरोपी ओम आनंद से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं अफ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाला उज्वल के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाकर आरोपी ओम साहू अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन और  कोरबा शहर के बाउंसर काम करने वाले राजू बंजारे रामचन्द दलाई. कृष्णा राजपूत को भी एक-एक हजार मेहताना दूंगा कहकर अपने साथ अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इनकम टैक्स अधिकारी और  साइबर विभाग के लोग है कहकर डरा धमकाकर करीबन दो लाख 35 हजार रुपए और  कागजात पांच  नग लैपटॉप, एक  सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर, को लूटकर वहां कार्यरत तीन  कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये थे जहां रिस्दी जंगल में मारपीट कर छोड़ दिये थे आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम  और सामान  बरामद किया गया आरोपियों  को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,पुलिस के अनुसार करीब 10 से 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम  देकर फरार हुए, एक आरोपी ने बताया की फ्लोरा मैक्स कंपनी में गड़बड़ी की जानकारी वहा के एक स्टाफ ने दी थी,कोरबा सी एस पी भूषण एक्का  ने बताया मामले में और भी लोग शामिल है जिसकी जांच की जा रही

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!