कोरबा@M4S:प्रदेश के समस्त मध्यम एवं लघु दैनिक अखबारों के संगठन छत्तीसगढ़ एडिटर्स व पब्लिशर्स एसोसिएशन ( सेपा ) के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय बिलासपुर पहुंचकर मुख्य प्रबंध निदेशक सीएमडी हरीश दुहन से मुलाकात कर उनका सम्मान किया व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
विगत दिनों में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय बिलासपुर में एसईसीएल के सीएमडी ने सेपा के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करने की सहमति जताई थी। इसी तारतम्य में सेपा के अध्यक्ष तरुण साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने सीएमडी हरीश दुहन से मुलाकात की। सर्वप्रथम सेपा की टीम ने सीएमडी का गुलदस्ता, शॉल व श्रीफल से सम्मान किया। सीएमडी ने उसे स्वीकार करते हुए प्रतिनिधि मण्डल से अनेक विषयों में चर्चा की। सबसे पहले प्रतिनिधि मंडल ने सुझाया कि एसईसीएल के पीआरओ विभाग व मध्यम एवं लघु दैनिक अखबारों के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाने के लिये परस्पर संवाद हेतु एक कार्यक्रम बहुत ज़रूरी है। जिसमें संगठन के सदस्यों की मंशा है कि सीएमडी भी अपनी उपस्थिति प्रदान करें। जिसे सीएमडी ने अपने एजेंडे में लेने की सहमति प्रदान की।सेपा के अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि अगले महीनों में आल इंडिया मीडियम एवं स्माल पेपर एसोसिएशन की एक कार्यशाला व मीटिंग बिलासपुर में अपेक्षित है , जिसकी तिथि तय होते ही उन्हें अवगत कराकर उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया जायेगा। जिसपर सीएमडी ने स्वीकार किया कि तत्कालीन स्थिति अनुसार वे शामिल होने का प्रयास करेंगे। एसोसिएशन की तरफ से यह भी बात कही गई कि एसईसीएल के पीआरओ विभाग के द्वारा छ. ग. के मध्यम एवं लघु दैनिक अखबारों को खबरों व सहायता के लिये कोई समाधान सुनिश्चित किया जाये। जिसके लिये सीएमडी ने अपने विभागीय स्तर पर जानकारी हासिल कर अगला कदम उठाने का आश्वासन दिया और प्रदेश के मध्यम एवं लघु दैनिक अखबारों को एसईसीएल की विभिन्न उपलब्धियों व बेहतर कार्यक्रमों के प्रसार का आव्हान किया। सेपा के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष तरुण साहू, उपाध्यक्ष मधुर चितलांग्या , संरक्षक विजय खेत्रपाल व चंद्रकांत सोनवानी शामिल थे।
सेपा सदस्यों ने एसईसीएल के सीएमडी से मुलाकात कर किया सम्मान

- Advertisement -