- Advertisement -
बेंगलुरू(एजेंसी): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक सूटकेस में महिला के शव मिलने से सनसनी मच गई। बेंगलुरु के एक रेलवे ब्रिज के पास एक नीले सूटकेस में महिला का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है। यह सूटकेस पुराने चंदपुरा पुल के पास मिला। पुलिस को शक है कि चलती ट्रेन से सूटकेस फेका गया है।
चलती ट्रेन से फेंका गया होगा बैग: पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई थी और शव को सूटकेस में भरकर चलती ट्रेन से फेंक दिया गया था। हमें शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है और हम महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे उसका नाम, उम्र और वह कहां की रहने वाली थी।”बेंगलुरू पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।