रायपुर@M4S: इंटरनेशन सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज़ के रायपुर चैप्टर का पहला सेमिनार आज पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस सेमिनार में विश्व की इंडिजेनस संस्कृतियों का अध्ययन और प्रचार प्रसार पर चर्चा की गई । इंटरनेशन सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज़ की स्थापना सन् 1997 में नागुपुर में की गई। इस संस्था में 40 से भी अधिक देशों की सहभागिता है , जिसकी पहल भारत ने की है और यह एक अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है ।
सेमिनार में प्रोफ़ेसर एल. एस . गजपाल ने तिब्बत की संस्कृति के विषय में सेमिनार की प्रस्तुति की। सेमिनार में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर एवं पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर्स, पीएचडी स्कालर्स एवं B.Ed. के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आज के सेमिनार में वनवासी कल्याण आश्रम के श्री राजीव शर्मा जी ने संस्था के क्रियाकलापों एवं भविष्य की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला।