स्व. मोतीलाल वोरा की तृतीय पुण्यतिथि मनाया गया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में 20 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मोतीलाल वोरा पार्षद चुने गये बाद में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने फिर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, चार बार राज्यसभा सांसद के अलावा कांग्रेस पार्टी के 18 वर्षों तक कोषाध्यक्ष भी रहे।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने मोतीलाल वोरा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए बताया कि मोतीलाल वोरा में न तो अहंकार था और ना ही पद पाने की लालसा थी। उन्हें जो मिलता था उसका सच्चे मन से पालन करते थे। उनके जैसा नेता आज की राजनीति में आदर्श नेता की तरह होते है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान के अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि मोतीलाल वोरा मोती की तरह चमकने वाला राजनेता थे। उनका जन्म 20 दिसंबर 1928 को जिला नागौर राजस्थान में हुआ था। उनके पिता मोहन लाल व माता अंबाबाई था। उनका विवाह शांति देवी वोरा से हुआ था। मोतीलाल वोरा जी के चार बेटियाँ और दो बेटे है। मोतीलाल वोरा का निधन 21 दिसंबर 2020 को 93 वर्ष के उम्र में हुआ।
कार्यक्रम ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पुष्पा यादव, लक्ष्मी महंत, शशी अग्रवाल, मधु राजपूत, माधुरी धु्रव, डेविड मिंज, योगेन्द्र श्रीवास, सुरेश कुमार अग्रवाल आदि ने मोतीलाल वोरा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!