कोरबा@M4S:शासन द्वारा जिले में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के साथ ही आदर्श महाविद्यालय, बंजारी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। दोनों ही कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम की कुछ सीटें रिक्त रह गई है। जिस पर प्रवेश के लिए छात्रों को एक बार फिर आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है।
दोनों कॉलेजों में प्रवेश के लिए समस्त प्रक्रियाएं फिलहाल शासकीय इवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय में पूरी की जा रही हैं। इन दोनो कॉलेज में प्राचार्य का दायित्व फिलहाल पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे निभा रही हैं। जिन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद और आदर्श महाविद्यालय में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम में रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने पोर्टल दूसरी बार खोला है। जो छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं। उन्हें पात्रता के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही पीजी कॉलेज में छात्रों के पास बीए पत्रकारिता एवं जनसंपर्क संकाय में अध्ययन का विकल्प भी मौजूद है। पत्रकारिता संकाय में प्रवेश के लिए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय, रायपुर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जबकि स्वामी आत्मानंद और आदर्श महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा अधिक जानकारी के लिए छात्र पीजी कॉलेज पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्वामी आत्मानंद और आदर्श महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सेकंड चांस, विवि ने खोला पोर्टल
- Advertisement -