एसईसीएल का ओबी हुआ 336 मि. क्यू. मी., 20 दिन पहले हासिल किया वार्षिक ओबी टार्गेट गत वर्ष की तुलना में 32.37 मि. क्यू. मी. की वृद्धि दर्ज

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:एसईसीएल का चालू वित्त वर्ष 24-25 में ओबीआर 336 मिलियन क्यूबिक मीटर के आंकड़े को पार कर गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस वित्त वर्ष का लक्ष्य 20 दिन पहले ही हासिल कर लिया है और इस वित्त वर्ष अपने इतिहास का सर्वाधिक ओबीआर का नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है।

पिछले वित्त वर्ष 23-24 में एसईसीएल ने 321 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया था जोकि कंपनी की स्थापना के बाद से सर्वाधिक ओबीआर रहा था। लेकिन चालू वित्त-वर्ष कंपनी ने 20 दिन पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में एसईसीएल ने 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी द्वारा ओबी हटाने में नयी तेज़ी लायी गयी है और औसतन 10-11 लाख क्यूबिक मीटर ओबी प्रतिदिन हटाया जा रहा है और इस वित्त वर्ष में कंपनी ओबीआर में अपने पुराने सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है।

एसईसीएल ने अपने मेगाप्रोजेक्ट्स में ओवरबर्डन हटाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल, ब्लास्ट-फ्री वर्टिकल रिपर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दे रहा है।

इसके अलावा, एसईसीएल ने उत्पादन बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाई है तथा चालू वित्त वर्ष 2024-25 कंपनी द्वारा 760 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया है जोकि पिछले 10 वर्षों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!