कोरबा@M4S:कोरबा के एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में संडे ड्यूटी बंद करने के विरोध में सात दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल पांचे दिन भी जारी है, संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले यह आंदोलन तीन दिसंबर तक चलेगा,सेंट्रल वर्कशॉप के पुरुष कर्मियों के साथ महिला कर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए क्रमिक भूख हड़ताल में बैठ गई है, जिनका फूल माला से स्वागत किया गया,क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल हुए महिला कर्मियों में वंदना पांडेय,राम प्यारी,रामिन,अनीता,कांति बाई,मोगरा बाई,संतोषी,जमुना,मोगरा,बिसाहिन,शकुंतला,ममतीन,लहुरा,बिद्रमती शामिल है,क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल होने से पहले सयुंक्त संगठन ने मानिकपुर पुलिस चौकी को लिखित में सूचना दी है,हड़ताली एस ई सी एल कर्मियों का कहना है की प्रबंधन द्वारा बीते तीन संडे से डयूटी बंद कर दी गई है, यहां के कर्मचारी पहले भी संडे ड्यूटी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। तीन दिन पहले एसईसीएल गेवरा केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के कर्मचारियों ने भी सड़े ड्यूटी शुरू करने की मांग को लेकर जीएम कार्यालय का घेराव किया था। प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद होने के बीच फंड की कमी का हवाला दे रहा है। जबकि कर्मचारी इसे प्रबंधन की बहानेबाजी बता रहे हैं। श्रमिक नेताओं ने कहा है कि प्रबंधन ने संडे डयूटी प्रारंभ नहीं कि तो तीन दिसंबर के बाद अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी है,महिला कर्मियों का कहना है,की एस ई सी एल प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद करने से हर माह १० हज़ार रूपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है,महगाई के समय में बच्चो की पढ़ाई,घर ख़र्च चलना मुश्किल हो गया है,मांगे पूरी नहीं होने से आगे उग्र आंदोलन की बात कही है.