SECL:निजी कंपनी ठेका मजदूरों के विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने पर इंटक को क्षेत्रीय विधायक ने दिया समर्थन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल परियोजना दीपका गेवरा कुसमुंडा निजी कंपनियों में ठेकाकर्मी ड्राइवर हेल्पर सुपरवाइजर मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल समेत समस्त कर्मचारियों के विभिन्न सुविधाएं देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने एसईसीएल प्रबंधन से मांग किया है राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने कटघोरा क्षेत्र के विधायक श्री पुरुषोत्तम कवर जी ने भी अपना हरी झंडी देते हुए मजदूरों के हित व अधिकार के लिए अपना समर्थन देते हुए आश्वस्त किया कि मांगों को पूरा करने का जवाबदारी एसईसीएल महाप्रबंधकों की जिम्मेदारी है साथ ही निजी कंपनी के प्रबंधन का विशेष ठेकाकर्मी के हित के लिए अहम जिम्मेदारी है,

ये भी पढ़ें:MURDER MISTRY:जेवर बेचकर पति की हत्या करने पत्नी ने दी थी सुपारी एसईसीएल कर्मी की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझायी

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने प्रेस बयान में बताया कि इंटक के द्वारा मजदूरों के हितों के लिए एसईसीएल दीपका गेवरा कुसमुंडा परियोजना में आंदोलन किया गया लेकिन मजदूरों के हितों के लिए एसईसीएल और निजी कंपनियों ने कोई सार्थक पहल व्यवस्था ठेकाकर्मियों का नहीं किया है 15 दिवस का समय दिया गया है मजदूरों का वाजिद हक नहीं मिला तो एसईसीएल दीपका खदान को पूर्ण बंद करने की घोषणा किया हुआ है ।

विभिन्न सुविधाएं की मांग:-
1. कामगरो को नेहरू शताब्दी अस्पताल में चिकित्सा सुविधा शुरू किया जाए एवं ईएसआईसी मेडिकल की सुविधा प्रदान की जाए ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार का हादसा होने की स्थिति में निशुल्क संपूर्ण उपचार करवाया जाए व मृत्यु में निश्चित मुआवजा प्रदान किया जाए एवं जिस मद से दिया जाना सुनिश्चित है उसकी जानकारी प्रदान की जाए ।
2. कंपनी में प्रतिमाह नियमित कार्य करने वाले कर्मचारियों को 4 पेड़ हॉलिडे के तहत 26 दिन कार्य करने वालों को 30 दिन का वेतन सुनिश्चित किया जाए ।
3. महीने 1 तारीख को हाजरी लिस्ट नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी जाए एवं 10 तारीख तक भुगतान कर दिया जाए
4. हेल्पर मैकनिक सुपरवाइजर सभी को एचपीसी रेट से भुगतान किया जाए ।
5. एसईसीएल के सभी ठेका कर्मचारी को प्रत्येक माह एक गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए ताकि कोयले का घरेलू इंधन के रूप में उपयोग कम हो सके और पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता हो सके ।
6. त्योहारी बोनस एरियस आदि प्रदान किया जाए व प्रत्येक कर्मचारी का जीवन बीमा व दुर्घटना बीमा सुनिश्चित करें ।
7. दूसरे राज्य के लोगों को जो नौकरी में रखा गया है उसे हटाकर प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों को रोजगार में रखा जाए जिसकी सूची संगठन द्वारा अनुमोदन कर लिया जावे ।

ये भी पढ़ें:Menstrual Hygiene Day:बालको ने माहवारी स्वच्छता दिवस पर संयंत्र और टाउनशिप परिसरों में स्थापित किए सैनिटरी नैपकिन वितरण मशीन

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!