कोरबा@M4S: एसईसीएल गेवरा विस्तार परियोजना से प्रभावित भठोरा के भू-विस्थापित लंबे समय से बसाहट की मांग कर रहे हैं जिसे लेकर गुरुवार को भू-विस्थापितों ने मिट्टी उत्खनन का काम बाधित कर सभी मशीनों को वापस भेजने आंदोलन शुरू कर दिया। एसईसीएल गेवरा विस्तार परियोजना के तहत ग्राम भठोरा के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई है। सितंबर 2014 से ग्राम भठोरा के भूमि का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी प्रभावित ग्रामीणों के लिए बसाहट की व्यवस्था नहीं की गई है। एसईसीएल प्रबंधन इस मामले में टालमटोल रवैय्या अपनाए हुए हैं। साथ ही छोटे खातेदार जिनका भूमि रकबा कम होने के कारण एसईसीएल उन्हें नौकरी नहीं दे रहा है उनके लिए वैकल्पिक रोजगार की मांग की जा रही है। ऐसे प्रभावित छोटे खातेदारों के लिए बोलेरो हायरिंग, गार्डन देखरेख, पानी छिड़काव के ठेका कार्य को को-ऑपरेटिव के माध्यम से दिलाने की मांग की गई है लेकिन प्रबंधन के इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को एसईसीएल के भूमि खुदाई का काम बंद कराया और हैवी मशीनों को वापस भेज दिया।