कोरबा@M4S:मिट्टी धसकने के कारण कुसमुंडा खदान में मिट्टी में दबे मजदूर का शव कड़ी मशक्क़त के बाद बरामद कर लिया गया,घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था,हम आपको बता दे की गुरुवार की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में ठेका श्रमिक सुरेश दास महंत (३० वर्ष) हादसे का शिकार हो गयाथा। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे करीब सुरेश अपने साथी रमाकांत के साथ खदान में बने अस्थाई शेड (गुमटी) में टिफ़िन रखने गया था। इस एरिया में ४ ठेका श्रमिक और एसईसीएल कर्मी पंप खलासी व सुपरवाइजर भी थे।
इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। इसी बीच शेड के पीछे की और से मलबे के साथ तेज बहाव आ गया। शेड में गए दोनों मजदूर कुछ समझ पाते इसके पहले बहाव ने शेड को भी अपनी चपेट में ले लियाथा । रमाकांत ने एक पाइप को पकड़कर अपने आप को बहने से रोक लिया, लेकिन सुरेश दास बह गया। बताया गया है कि मिट्टी, कोयला के मलबे वाले बहाव के साथ सुरेश करीब २५- ३० फीट नीचे जा गिरा। नीचे कोयला निकासी के बाद बना एक बड़ा सा गड्ढा है। ठेका श्रमिक मलबे के साथ इसी में समाहित हो गया। प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिला मुख्यालय से नगर सैनिकों का बचाव दल भी पहुंचा। चूंकि पूरा इलाका दलदलनुमा हो चुका था, इस कारण जेसीबी मशीन भी वहां नहीं ले जाई जा सकी।आज सुबह से रेस्क्यू फिर से चलाया गया।शाम ४ बजे तक कुछ पता नही चल सका।इस बीच एसईसीएल प्रबंधन बाहर से टीम बुलाने के अलावा बड़ी मशीन उतारने की तैयारी कर रही थी इसी दौरान मजदूर का शव अचानक पानी की सतह पर दिखा।तत्काल उसे बाहर निकाला गया। अब इस मामले में पुलिस जांच के वाद दोषी अधिकारियो के खिलाफ भी करवाई करेगा।