कोरबा में स्कूटी सवार की ट्रक की चपेट में मौत, आक्रोशित लोगों ने 2 ट्रक में लगाई आग,मीडिया कर्मी से आक्रोशित लोगों ने की मारपीट लूटा मोबाइल

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: कोरबा के गेरुवा घाट-दर्री मार्ग पर आज शाम लगभग 6.40 को एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा दी और दमकल की गाड़ी को भी रोक लिया।

सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के बाद से इलाके में तनाव है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया कर्मी से मारपीट कर मोबाइल लुटा

घटना की जानकारी लगने पर मौके पर कवरेज के लिए पहुचे मीडिया कर्मी मोनीश से आक्रोशित भीड़ ने की मारपीट मोबाइल को लूट लिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!