स्कूली की छात्राओं ने पेड़ को अपना भाई मानकर बांधी राखी 

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:करतला विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला बैगापाली में स्कूली छात्राओं के द्वारा पेड़ को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधी गई. रक्षाबंधन के अगले दिन मंगलवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में अग्रज गुरुभाइयों के द्वारा रोपे गए पौधे को अपना भाई माना और इन पहले से लगे पेड़-पौधों को राखी बांधी. इसके साथ ही सभी छात्राओं ने प्रण लिया कि वे इन पौधों को अपना भाई मानकर इनकी देखभाल करेंगे.


भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को भगवान का दर्जा दिया गया है. पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं. हमें आने वाली पीढ़ी को भी पेड़-पौधों के साथ लगाव रखने की प्रेरणा देनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए. केवल पेड़-पौधे लगाने से ही काम नहीं चलता, उनकी देखरेख का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस वजह से विद्यार्थियों ने भी पेड़ों को राखी बांधी, जिससे वे उन्हें भाई मानकर उनकी देखभाल करेंगे

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!