SBI ने चेताया- अगर नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी नेट बैंकिंग सुविधा

- Advertisement -

नई दिल्ली@एजेंसी:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर। यदि आपने 1 दिसंबर, 2018 से पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया तो एसबीआई की तरफ से आपकी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी। मोबाइल नंबर रजिस्टर न कराने पर आप 1 दिसंबर से sbi net banking नहीं कर पाएंगे।
एसबीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है ‘ ‘इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स ध्यान दें, जिन ग्राहकों ने मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है वह 01 दिसंबर 2018 से अपनी नेट बैंकिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उनकी ये फैसिलिटी ब्लॉक कर दी जाएगी।
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर बैंक की शाखा में जाकर रजिस्टर कराना होगा। उन लोगों की नेटबैंकिंग सुविधा चलती रहेगी, जिनका मोबाइल नंबर बैंक के पास पहले से रजिस्टर्ड है।
आरबीआई के नियम के अनुसार सभी बैंकिंग ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर कराना जरूरी है।
SBI ने सभी कार्ड्स पर नहीं घटाई ATM से कैश निकालने की लिमिट
कुछ दिनों पहले एसबीआई ने अपने कुछ प्रकार के कार्डधारकों के लिए एटीएम से नकदी निकासी की सीमा को घटा दिया था। इसके बाद ऐसे कार्डधारक 31 अक्टूबर से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये ही एटीएम से निकाल पाएंगे। एसबीआई डेबिट कार्ड के क्लासिक और मेस्ट्रो कार्ड पर यह सीमा लागू होगी। यह सीमा बढ़ाने के लिए उन्हें और उन्नत प्रकार के कार्ड जारी कराने का आवेदन करना होगा। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्ड के लिए दैनिक निकासी सीमा को 40,000 रुपये प्रतिदिन से घटाकर 20,000 रुपये प्रति दिन किया जा रहा है।यह निर्णय 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा।’ बैंक के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों को एटीएम निकासी में धोखाधड़ी से बचाने और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!