नई दिल्ली(एजेंसी):कोरोना काल में बैंक फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है। फ्रॉड रोकने के लिए आरबीआई ने कई कड़े नियम बनाए हैं लेकिन तब भी ग्राहक धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही बढ़ते फ्रॉड को रोकने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम पर नई सुविधा शुरू की है।
एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि यदि बैंक को एटीएम से बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट के लिए निवेदन मिलेगा, तो ग्राहकों को एसएमएस (SMS) के जरिये एलर्ट मिलेगा। बैंक के मुताबिक उन्होंने यह सर्विस इसलिए शुरू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लेनदेन ग्राहक ने ही किया है।
बैंक के मुताबिक इसके माध्यम से यह जानने में मदद मिलेगी कि ग्राहकों के डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से कोई और लेनदेन नहीं कर रहा। अगर ग्राहक की जगह कोई और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा होगा, तो ग्राहक तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक करा पाएंगे। इससे फ्रॉड के मामले कम होंगे और ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।