एस.बी.आई. रेलवे सैलरी पैकेज के तहत मृतक कर्मचारी की पत्नी को प्रदान की गई आर्थिक सहायता : ₹10 लाख का बीमा दावा भुगतान

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिवंगत रेल कर्मचारी के परिजनों को ₹10 लाख की बीमा राशि सौंपी गई। यह बीमा दावा राशि रेलवे सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत मृत कर्मचारी की पत्नी श्रीमती दया मिश्रा को प्रदान की गई।
इस अवसर पर रेलवे और बैंक दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. अंशुमान मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफ़ैल ख़ान, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अविनाश सोनी, रेलवे कॉलोनी शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री आशीष कुमार गौतम तथा क्षेत्रीय कार्यालय से श्री ब्रजेश गुप्ता और श्री अंकुश गुप्ता ने भाग लिया।
यह दावा भुगतान, एसबीआई और भारतीय रेलवे बिलासपुर मंडल के बीच अक्टूबर 2024 में हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत संभव हो पाया। इस समझौते के तहत एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले रेल कर्मचारियों को कई निःशुल्क बीमा एवं वित्तीय लाभ प्रदान किए जाते हैं।
बीमा लाभों में शामिल हैं:
₹10 लाख का टर्म इंश्योरेंस कवर
₹1 करोड़ का आकस्मिक मृत्यु बीमा
₹1.60 करोड़ का हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा
इस योजना का उद्देश्य रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में परिवार को कुछ हद तक आर्थिक सहारा मिल सके।
डॉ. अंशुमान मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा, “किसी भी परिवारजन की असामयिक मृत्यु एक गहन क्षति है, जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती। लेकिन बीमा योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता परिवार को उस कठिन समय में स्थायित्व प्रदान कर सकती है।”
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अविनाश सोनी ने भी अपने संबोधन में कहा कि, “भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के साथ सिर्फ बैंकिंग ही नहीं, बल्कि उनके जीवन से जुड़ी हर ज़िम्मेदारी को निभाने का प्रयास करता है। इस योजना के माध्यम से हम रेल कर्मचारियों के परिवारों के प्रति अपनी सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”
श्रीमती दया मिश्रा ने भी इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग से उनके परिवार को नई आशा और सहारा मिला है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!