कोरबा@M4S:क्रान्ति ज्योति माता सावित्री बाई फूले जी की 194 वीं जन्मोत्सव डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क स्मारक प्रगति नगर दीपका गेवरा में बड़े ही हर्षौल्लास के साथ जयंती में केक काटकर मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सयुक्त आयोजन समिति दीपका गेवरा ने सभी का आभार प्रकट किया ।
संयुक्त आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्य अतिथि माननीय दुजराम बौद्ध जी पूर्व विधायक पामगढ़ विधानसभा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ उन्होंने देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले जी के जीवन संघर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके अधूरे कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही साथ माता सावित्री बाई फूले जागृति सेवा समिति का भी गठन किया गया ।
नव गठित समिति का अध्यक्ष अनीता कुर्रे, सचिव पार्वती ताम्रकार को दी गई जिम्मेदारी
संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष लालसाय मिरी, सचिव धरमलाल टंडन की अनुशंसा पर पामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध ने अध्यक्ष – श्रीमति अनिता कुर्रे, कार्यवाहक अध्यक्ष – श्रीमति सुशीला कोशले,
सचिव – श्रीमति पार्वती ताम्रकार, सह सचिव – श्रीमति सुशीला डहट, उपाध्यक्ष – श्रीमती पार्वती खूंटे, श्रीमति अरुणा चंद्राकर एवं कोषाध्यक्ष -श्रीमति दिल बाई टंडन, उप कोषाध्यक्ष-श्रीमति कौशल मनहर सर्वसम्मति से चयन किया गया ।